16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वजह से अक्षय ने पीएम मोदी से नहीं पूछे सरकार और नीतियों के बारे में सवाल,सामने आई सच्चाई

बता दें कि हाल में उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था।

2 min read
Google source verification
akshay and pm modi

akshay and pm modi

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय, पीएम नरेन्द्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बता दें कि हाल में उन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू लेने से पहले अक्षय काफी घबराए हुए और नर्वस थे। उन्होंने खुद एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं पीएम मोदी की वजह से नर्वस नहीं था। मुझे घबराहट इस बात की थी कि मैं एक बिल्कुल अलग और नया काम करने जा रहा था। मैं हमेशा सवालों के उस पार रहा हूं। लेकिन मोदी में एक क्षमता है कि सामने वाले को कंफर्टेबल कर देते हैं।'

साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने पीएम मोदी से मुश्किल सवाल क्यों नहीं पूछे। अक्षय ने कहा,'मैं उनसे सरकार और नीतियों के बारे मुश्किल सवाल पूछ ही नहीं सकता था। ये सवाल तो न्यूज एडिटर्स उनसे पूछेंगे ही। मैं उनसे हल्के और ऐसे सवाल पूछना चाहता था, जिन्हें लोग खुद को जोड़ कर देख सके।'

साथ ही उन्होंने बताया,'मैंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वह आम खाते हैं? इसे लोग फालतू भी समझ सकते हैं। लेकिन मैं सच मैं ये जानना चाहता था। मोदी जी ने बताया कि उन्हें स्पोर्ट्स देखने का ज्यादा समय नहीं मिलता। नहीं तो मैं उनसे ये भी पूछता कि उन्हें क्या लगता है वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतेगी? मैंने वही सवाल पूछे जो मुझे खुद समझ आते हैं।'