
नई दिल्ली: एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। कभी इस फिल्म के गाने तो कभी इस फिल्म के एक्टर्स का लुक सुर्खियां बटोरते हैं। अक्षय कुमार का गंजा लुक भी काफी हिट हुआ था, लेकिन इस फिल्म के उनके 'राजकुमार बाला' के गंजे लुक को रणवीर सिंह के 'बाजीराव मस्तानी' लुक से कंपेयर किया जा रहा है।
कंपेयरिजन को लेकर खुद अक्षय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह किसी की भी नकल करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। अक्षय ने कहा, 'जब बाला किरदार का जन्म हुआ था तो उसके बाल लंबे थे। इसी वजह से उसके पिता ने उसका नाम बाला रख दिया था। 2 साल बाद उसका शनि मुंडन हुआ और उसके बाद कभी भी उसके सिर पर बाल नहीं आए। वो गंजा ही रह गया और तब से उन लोगों से नफरत करता, जिनके बाल हैं। इस चक्कर में उसने कई लोगों की जान भी ली है।'
बता दें कि साल 2010 में शुरू हुआ हाउसफुल फ्रैंचाइजी की ये चौथी फिल्म है. इस फिल्म में अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, राणा दग्गुबती, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्पेशल अपीयरेंस करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर फरहाद समजी ने बनाया है.
Published on:
17 Oct 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
