
Akshay Kumar's co-star Shantipriya
नई दिल्ली।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का बॉलीवुड में जितना बड़ा नाम है वे उतने ही साधारण और मिलनसार हैं, उनके मज़ाकिया अंदाज़ से पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री वाकिफ है, इसी लिए उनकी सभी दिल से इज़्ज़त करते हैं। लेकिन उनके इस तरह के मज़ाक से कभी-कभी किसी के लिए परेशानी भी बन जाया करती है। बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'इक्के पे इक्का' (Ikke Pe Ikka) और 'सौगंध' (Saugandh) की को-स्टार शांतिप्रिया (Shanthipriya) ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार ने उनके स्किन कलर पर कमेंट किया था। ऐक्ट्रेस शांतिप्रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के समय स्किन कलर के स्टॉकिंग्स पहनने पर ज्यादा डार्क लगने की वजह से अक्षय कुमार ने किस तरह उनके घुटनों का मजाक उड़ाया था।
View this post on InstagramA post shared by Fan Mithun chakraborty (@mithun_chakraborty.1365.javad) on
शांतिप्रिया (Shanthipriya) ने इंटरव्यू में कहा कि, "मैं शूटिंग के समय एक बार स्किन-कलर के स्टॉकिंग्स पहनी थी, अक्षय मेरे घुटनों का मजाक उड़ा रहे थे, क्योंकि स्किन कलर के स्टॉकिंग्स ज्यादा डार्क लग रहे थे। वे मुझसे कहते रहे कि मेरे घुटनों में जरूर ब्लड क्लॉट्स हैं। यह सुन कर वहां के सभी एक्टर और क्रू मेंबर इस बात पर उनके साथ मेरे ऊपर हंसने लगे थे। मैं जानती हूँ वह उनका जोक था, पर उस दिन सबका हंसना मुझे बुरा लगा था। मैं उसके बाद बहुत रोई भी थी पर मैंने कभी कोई फेयरनेस क्रीम यूज नहीं की"
View this post on InstagramA post shared by Her Zindagi (@herzindagi) on
शांतिप्रिया (Shanthipriya) ने इस वाकये को इंटरव्यू में बताने के साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने सफाई वाले अंदाज़ में बताया कि अक्षय का इस तरह से कमेंट करना कोई गंभीर बात नहीं थी वे मेरे साथ मजाक कर रहे थे। शांतिप्रिया (Shanthipriya) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "मैं यह साफ करना चाहती हूं कि अक्षय कुमार का वो कमेंट करना केवल मेरे साथ मजाकिया अंदाज था हालांकि, उनके कमेंट मेरे दिमाग में कई दिनों तक रहे, लेकिन मैं जानती हूं कि उनका मकसद मुझे चोट पहुंचाना और परेशान करना कतई नहीं था। मैं दिल से उनके काम की तारीफ करती हूं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी देती हूं।" हालांकि एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने अपनी बहन भानुप्रिया का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके स्किन कलर की वजह से बहन को बॉलीवुड में जो मुकाम मिलना चाहिए था वह नहीं मिला।
Updated on:
01 Jul 2020 09:36 pm
Published on:
01 Jul 2020 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
