30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो…’ अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना की तुलना करते समय हुए इमोशनल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने पारिवारिक जीवन के बारे में खुलकर बात की। लंदन में उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ की और अपने जीवन के बारे में कुछ किस्से शेयर किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Akshay Kumar and Twinkle Khanna

Akshay Kumar and Twinkle Khanna

अक्षय कुमार ने अपने मेहनती स्वभाव और ट्विंकल की बौद्धिक क्षमता के बीच स्पष्ट अंतर पर चर्चा की और अपनी बेटी की बुद्धिमत्ता का श्रेय ट्विंकल को दिया। शो धवन करेंगे पर अक्षय ने क्रिकेटर शिखर धवन से बातचीत की।

क्रिकेटर शिखर धवन के शो 'धवन करेंगे' पर अक्षय ने बातचीत के दौरान कई खुलासे किए। बेटी की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा, ''मेरी बेटी को मेरी पत्नी ट्विंकल से बुद्धिमत्ता मिलती है। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली है।”

खुद को बताया भाग्यशाली

अक्षय कुमार ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए कहा, ''मैं सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से शादी करने के लिए भाग्यशाली हूं, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि वह एक प्यारी पत्नी और एक प्यारी मां है। अगर आपको जिंदगी में सही पार्टनर मिल जाए तो आपकी जिंदगी परफेक्ट हो जाती है। मैं काम पर जाता हूं और उसने मेरे बच्चों की बहुत अच्छी देखभाल की है। मैं इस बात से आश्चर्यचकित हूं कि मेरी पत्नी आज भी जीवन को कैसे देखती है। वह अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं। उसने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और अब पीएचडी कर रही है।''

यह भी पढ़ें: नागरिकता मिलने के बाद Akshay Kumar ने पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी खुशी

लंदन जाकर क्या करते हैं अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने बताया, “जब मैं लंदन जाता हूं, तो मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ता हूं, अपने बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और अंत में अपनी पत्नी को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं। और फिर एक 'अनपढ़' की तरह, घर लौटे और पूरे दिन क्रिकेट देखे। आपको बता दें कि ट्विंकल ने हाल ही में लंदन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है।