
Akshay kumar
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की। बता दें कि यह अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय के साथ शरमन जोशी, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू जैसे सितारे हैं। बता दें कि अक्षय के पास लाइनअप में 6-7 फिल्में हैं। लेकिन उन्हें एक दुख है जो उन्हें बहुत सालता है। उनका कहना है कि आजकल के एक्टर्स ऐसी फिल्में साइन करने से कतराते हैं, जिनमें दो या दो से ज्यादा हीरो होते हैं। वे ऐसी फिल्मों को तरजीह देते हैं जिनमें एक ही हीरो होता है या फिर फिल्म की कहानी ही सोलो हीरो वाली होती है।
'मिशन मंगल' के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने कहा,'मैं बहुत ही ईमानदारी से और बिना किसी का नाम लिए यह कहना चाहता हूं कि मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि हमारी इंडस्ट्री के एक्टर्स अभी भी यह बात नहीं समझते कि उन्हें दो या तीन हीरो वाली फिल्में करनी चाहिए। वे ऐसी फिल्में कर ही नहीं रहे हैं। मैंने पता लगाने की कोशिश की कि वे ऐसी फिल्में क्यों नहीं करना चाहते। हर कोई सोलो हीरो वाली फिल्म ही करना चाहता है। मेरी पीढ़ी के स्टार्स ने ऐसी फिल्में कीं। उन्होंने ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनमें तीन-तीन हीरो थे।'
बता दें कि 'मिशन मंगल' से पहले भी अक्षय वह कई मल्टिस्टारर फिल्मों में काम किया है। अक्षय ने आगे कहा,'आजकल दो हीरो भी मुश्किल से साथ में काम करना चाहते हैं। अगर वे करते भी हैं तो इसके लिए उनसे काफी रिक्ववेस्ट करनी पड़ती है। ऐसा हॉलीवुड में नहीं होता। सिर्फ बॉलीवुड में होता है और यह दुख की बात है।' अक्षय ने आगे कहा कि वह चार से पांच हीरो वाली फिल्में काम करना चाहेंगे। अक्षय ने कहा कि जब तक फिल्म में आपका रोल बढ़िया है इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में कितने हीरो हैं और कितने नहीं। और फिर आप अच्छी तरह जानते हैं कि आप एक बेहतरीन फिल्म का हिस्सा हैं।
Published on:
17 Aug 2019 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
