25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस के बीच लगातार काम रहे लोगों के लिए ‘दिल से धन्यवाद’ मुहिम चलाई

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना के दौरान काम कर रहे सभी लोगों को दिल से धन्यवाद किया है।

2 min read
Google source verification
akshay_kumar_dil_se_thankyou.jpg

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लगभग पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी इसका कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है, लेकिन इस लॉकडाउन के आगे भी जारी रहने की आशंका जताई जा रही है। क्योंकि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में ही हैं। लेकिन इस महामारी के बीच कुछ लोग हैं जो दिन रात अपना फर्ज निभा रहे हैं। उनमें डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मचारी शामिल हैं।

अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोना के दौरान काम कर रहे सभी लोगों को दिल से धन्यवाद किया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कहते हैं- 'दोस्तों कल मेरी बात मुंबई पुलिस के एक अफसर से हो रही थी, जो मेरा दोस्त है। उनकी एक लाइन ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि अक्षय कमाल है ना कि आप लोग अपने घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं और हम लोग अपने घर जाने से डर रहे हैं। सारा दिन सड़क पर रहते हैं कई लोगों से मिलते हैं। कहीं बीमारियां अपने घरवालों को न देदे इसलिए हम दस-बारह दिन तक घर नहीं जाते।'

अक्षय ने आगे कहा कि 'मैं उनकी ये बात सुनकर बहुत देर तक सोचता रहा कि हमें अंदाजा भी नहीं कि हम सेफ रहे इसके लिए कितने लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात हमारे लिए काम कर रहे हैं। हमारी पुलिस फोर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ के वॉलिंटियर्स, सरकार के लोग, राशन-सब्जी वाले लोग, दूध वाले, बिल्डिंग के जो वॉचमैन हैं और भी कई ऐसे जरूरी काम करने वाले लोग हैं जो हमारे लिए काम कर रहे हैं ताकि हम सुरक्षित रहें। और हम क्या कर रहे हैं घर बैठकर फिल्में देख रहे हैं।'

अक्षय ने कहा कि 'इन लोगों को एक थैंक्यू तो बनता है। मैं इन लोगों को दिल से धन्यवाद करूंगा। अगर आप चाहें तो आप भी ये कर सकते हैं।' अक्षय ने कहा एक हैशटैग दिल से थैंक्यू मुहिम चलाते हैं क्योंकि ये कम से कम है जो हम कर सकते हैं।