
नई दिल्ली। फिल्म हाउसफुल 4 की पूरी टीम आजकल दिल्ली मे हैं । हाल ही में अक्षय कुमार के साथ पूरी टीम ने मुंबई से दिल्ली तक का सफर ट्रेन में तय किया था जिसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । ट्रेन में सफर करने के दौरान स्टार्स ने बाला चैलेंज से लेकर अंताक्षरी खेलकर अपना टाइम पास किया और फैंस को वीडियो भी शेयर किए । अब अक्षय ने एक वीडियो अपनी बेटी नितारा का भी शेयर किया है ।
दरअसल ट्रेन में मूवी प्रमोशन के दौरान अक्षय की क्यूट लिटल डॉटर नितारा भी उनके साथ थीं । बॉलीवुड स्टार्स और पत्रकारों के बीच नितारा ने खुद को इंटरटेन करने का तरीका भी निकाल लिया । अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया जिसमें ये साफ नज़र आ रहा है कि कैसे नितारा ने ट्रेन में टेंट बनाकर खुद का टाइम पास किया ।
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा, "मैं थोड़ा चिंतित था कि 17 घंटे की ट्रेन जर्नी में बेटी को कैसे इंटरटेन किया जाए, लेकिन उसने बहुत अच्छी तरह से सब मैनेज किया, उसने टेंट बनाया और कुशन के बर्थ पर खूब कूदी... इन शॉर्ट उसने 'हाउसफुल 4’ एक्सप्रेस में काफी मस्ती की।"
बता दें की 'हाउसफुल 4’ के इस तरह के प्रमोशन के देखने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल काफी प्रभावित हुए थे । उन्होंने बाकी फिल्ममेकर्स को भी ये सजेशन दिया है । पीयूष ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी । फिल्म 'हाउसफुल 4’ दिवाली के वक्त 25 अक्टूबर को रिलीज होगी ।
Published on:
17 Oct 2019 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
