25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोमांटिक होते ही अक्षय के छूट जाते थे पसीने, जवानी के दिनों में किया था ऐसा काम, छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

अक्षय कुमार ( akshay kumar ) ने बताया कि कैसे जवानी के दिनों में उन्हें एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 20, 2019

रोमांटिक होते ही अक्षय के छूट जाते थे पसीने, जवानी के दिनों में किया था ऐसा काम, छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

रोमांटिक होते ही अक्षय के छूट जाते थे पसीने, जवानी के दिनों में किया था ऐसा काम, छोड़कर चली गई थी गर्लफ्रेंड

बॅालीवुड इंडस्ट्री के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ( akshay kumar ) इन दिनों जोरों- शोरों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में हाल में स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान अक्षय ने अपनी जिंदगी का एक पुराना किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया। स्टार ने बताया कि कैसे जवानी के दिनों में उन्हें एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था।

अक्षय ने बताया कि वह पहले बहुत शर्मीले लड़के हुआ करते थे। अक्षय उस लड़की को डेट पर लेकर मद्रास कैफे और उडूपी रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर जाया करते थे। लड़की चाहती थी कि अक्षय उसके साथ थोड़ा रोमांटिक बर्ताव करें, उनका हाथ पकड़ें और उसे किस करें। लेकिन अक्षय बहुत शर्मीले थे और ऐसा कुछ कर नहीं पाते थे। इसलिए लड़की ने उन्हें छोड़ दिया था।

इसपर बॉबी देओल ने भी अपनी कहानी सुनाई। बॉबी ने बताया कि एक बार वे लाइब्रेरी में बैठे थे और और लड़की ने उनके पास आकर ब्लड डोनेशन कैंप में खूब दान करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने सोचा कि ये उस लड़की से बात करने का अच्छा मौका है। हालांकि, जब वे ब्लड डोनेट करने के लिए गए तो नर्वस हो गए और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। इसकी वजह से ना तो वो खून दान कर पाए और ना ही लड़की से बात कर पाए।

बता दें कि कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार संग रितेश देशमुख, बॉबी देओल, फिल्म की एक्ट्रेसेज कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, एक्टर चंकी पांडे और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पहुंचे थे। यह फिल्म25 अक्टूबर को रिलीज होगी।