25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो साल के लिए बुक हुए अक्षय कुमार! 5 फिल्मों के बाद किया छठी फिल्म का ऐलान, अब 80 के दशक की सच्ची कहानी लेकर हाजिर हैं स्टार

'बेल बॅाटम' ( bell bottom ) नाम की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस मूवी को लखनऊ सेंट्रल के शानदार निर्देशक रंजीत तिवारी डायरेक्ट करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 11, 2019

अगले दो साल के लिए बुक हुए अक्षय कुमार! 5 फिल्मों के बाद किया छठी फिल्म का ऐलान, अब 80 के दशक की सच्ची कहानी लेकर हाजिर हैं स्टार

अगले दो साल के लिए बुक हुए अक्षय कुमार! 5 फिल्मों के बाद किया छठी फिल्म का ऐलान, अब 80 के दशक की सच्ची कहानी लेकर हाजिर हैं स्टार

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल कई धमाकेदार फिल्में करने वाले हैं। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। दमदार कॅामेडी के बाद अब एक बार फिर खिलाड़ी कुमार अपने पुराने वाले अवतार में लौट रहे हैं। स्टार जल्द ही निखिल आडवाणी ( nikhil advani ) और वाशु भगनानी की फिल्म में एक्शन धमाका लेकर आ रहे हैं। अक्षय जल्द ही फिल्म 'बेल बॅाटम' ( Bell Bottom ) नाम की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इस मूवी को लखनऊ सेंट्रल के शानदार निर्देशक रंजीत तिवारी डायरेक्ट करेंगे।

2021 में रिलीज होगी फिल्म

जैसा की फिल्म के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है, इस मूवी की कहानी 80 दशक की होगी। अक्षय मूवी मे जासूस का किरदार अदा करेंगे। हाल में खुद एक्टर ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर यह ऐलान किया। इस पोस्टर में बेल बॅाटम की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई। यह मूवी 22 जनवरी, 2021 को रिलीज की जाएगी। इसी के साथ 'बेल बॅाटम' की शूटिंग अगले साल मई में शुरू होगी।

कन्नड़ फिल्म का हिंदी रीमेक नहीं है 'बेल बॅाटम'

खबरें थी कि यह फिल्म कन्नड़ की मूवी का हिंदी रीमेक है। लेकिन अक्षय ने इन खबरों का खंडन किया है। अक्षय की पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या ये फिल्म कन्नड़ मूवी का रीमेक है। इसका जवाब देते हुए अक्षय ने ट्वीट कर बताया, ''बेल बॉटम' किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है। यह एक ऑरिजनल स्क्रीनप्ले है जो सत्य घटनाओं पर आधारित है।'

'बेल बॅाटम' के अलावा 5 फिल्मों में दिखेंगे स्टार

यह एंटरटेंमेंट, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी जिसमें अक्षय जासूस के किरदार में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाएगी। बेल बोटम के अलावा जल्द ही अक्षय 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'पृथ्वीराज' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

'सूर्यवंशी' की शूटिंग के दौरान अक्षय को लगी चोट

फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं। हाल में फिल्म के एक अहम सीन की शूटिंग के दौरान अक्षय के हाथ में चोट लग गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय के हाथ में चोट लगी थी। हालांकि मेडिकल ट्रीटमेंट कर दिया गया है जिसके बाद अक्षय ने फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। 'सूर्यवंशी' का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक, मुंबई और हैदराबाद में हो चुकी है। अब अक्षय और कैटरीना के एक गाने की शूटिंग होना बाकि है। सूर्यवंशी में अक्षय के साथ कैटरीना अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी।