
आजकल बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे भी लाइमलाइट में रहते हैं। इनमें अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बेटे भी पीछे नहीं हैं। बता दें कि अक्षय के बेटे आरव और सैफ अली के बेटे इब्राहिम के बीच अच्छी दोस्ती है। हाल में ये दोनों देर रात अपनी एक दोस्त के साथ पार्टी करते नजर आए।

बता दें कि जिनके साथ आरव और इब्राहिम पार्टी कर रहे थे वो हैं प्रोड्यूसर क्रिशिका लुल्ला और सुनील लुल्ला की बेटी सिया लुल्ला।

दरअसल सिया के बर्थडे का सेलिब्रेशन किया जा रहा था जिसमें आरव और इब्राहिम शामिल थे। तीनों पार्टी कर देर रात जब बाहर आए तो फोटोग्राफर्स ने इनकी तस्वीरें लेनी शुरू कर दी।

ऐसे में आरव हमेशा की तरह अपना चेहरा छिपाते नजर आए। वे फोटोग्राफर्स से बचने की कोशिश करते हैं। जबकि इब्राहिम और सिया ने ऐसा नहीं किया।

पिछले दिनों सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आरव इब्राहिम के काफी क्लोज हैं।