20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल अक्षय का दिखेगा नया अवतार, फरवरी से शुरू होगी Bachchan Pandey की शूटिंग

अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) की शूटिंग शुरू कर देंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 24, 2019

अगले साल अक्षय का दिखेगा नया अवतार, फरवरी से शुरू होगी Bachchan Pandey की शूटिंग

अगले साल अक्षय का दिखेगा नया अवतार, फरवरी से शुरू होगी Bachchan Pandey की शूटिंग

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) अगले साल एक के बाद एक कई फिल्में लेकर आ रहे हैं। अब तक स्टार साजिद नाडियाडवाला ( sajid nadiadwala ) की न जानें कितनी फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों एक बार फिर फिल्म 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) से साथ आने वाले हैं। यह फिल्म अक्षय के कॅरियर की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म बताई जा रही है।

'बच्चन पांडे' में उनके लुक पर खासा एक्सपेरिमेंट किया गया है। इस फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और हाल फिलहाल फिल्म के प्री- प्रोडक्शन का काम चल रहा है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू की जाएगी।

मजेदार है अक्षय का किरदार

दरअसल, इस साल अक्षय अपनी बाकी सभी फिल्मों जैसे 'सूर्यावंशी' ( sooryavanshi ) और 'पृथ्वीराज चौहान' ( prithviraj chauhan ) की शूटिंग को खत्म करना चाहते हैं। फिल्म 'बच्चन पांडे' के बारे में बात करते हुए साजिद ने बताया, 'हमें इस फिल्म का आइडिया बहुत पहले आ गया था।

हम इसपर काफी समय से काम कर रहे हैं। स्क्रीन प्ले के दौरान जब अक्षय से इस फिल्म के कुछ डॅायलॅाग्स बुलवाए तभी हमें समझ आ गया कि यह किरदार मजेदार होने वाला है। फिलहाल हम 'हाउसफुल 4' ( housefull 4 ) को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म को हमें इसी साल रिलीज करना है। इसी के चलते हमने 'बच्चन पांडे' की शूटिंग अगले साल शुरू करने का फैसला किया है।'