30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhadkan 2: अक्षय-सुनील और शिल्पा की फिल्म ‘धड़कन 2’ आ रही है तहलका मचाने! थियेटर में फिर गूंजेगा ‘अंजलि तुम मुझे भूल जाओ…’

Dhadkan 2: डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने 'धड़कन 2' के पाइपलाइन में होने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने एक नए इंटरव्यू में इस पर चर्चा की है।

2 min read
Google source verification
akshay_kumar_sunil_shetty_and_shilpa_shetty_film_dhadkan_2_is_coming_to_create_a_history_at_box_office_.jpg

‘धड़कन’ के सीक्वल पर मुहर लग गई है

Dhadkan 2: सनी देओल की ‘गदर 2’ की सफलता के बाद से कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल की चर्चा शुरू हो गई है। फैंस की डिमांड तेज हो गई है कि बॉलीवुड की क्लासिक हिट फिल्मों के पार्ट 2 बनाए जानें चाहिए। इसी बीच साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ का सीक्वल चर्चा में है।

‘धड़कन’ एक लव ट्रायंगल फिल्म है
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘धड़कन’ के सीक्वल पर मुहर लग गई है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने और डायलॉग ने भी लोगों का दिल जीत लिया था। ‘धड़कन’ एक लव ट्रायंगल फिल्म है और ये फिल्म जितनी बार टीवी पर आती है लोग उसे उतनी बार देखना पसंद करते है।

‘धड़कन’ के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म की कहानी समेत इसके गानों को भी खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म को फैंस आज भी देखना पसंद करते हैं। हिट फिल्मों के सीक्वल के दौर में फैंस को इंतजार है कि फिल्म ‘धड़कन’ का अगला पार्ट कब आएगा। इसी बीच अब फिल्म के सीक्वल को लेकर एक खुशखबरी आई है।

यह भी पढ़ें: OTT पर लेना चाहते हैं क्राइम के साथ रोमांस का मजा, देख डालिए ये फिल्में और वेब सीरीज

मशहूर डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने ‘धड़कन 2’ के पाइपलाइन में होने की खबर की पुष्टि की है। हाल ही में उन्होंने एक नए इंटरव्यू में इस पर चर्चा की है। इस दौरान उन्होंने कहा, “ साल 2000 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म प्रोड्यूसर रतन जैन ने ‘धड़कन 2’ बनाने का ऑफर दिया है।”

गदर 2 की सफलता के बाद मिल रहे ऑफर
उन्होंने आगे कहा, “उनके दिमाग में इसे लेकर दो से तीन विचार हैं जिन्हें वह सीक्वल के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। गदर 2 की सफलता के 10-15 दिनों के बाद ही ‘धड़कन' के सीक्वल बनाने को लेकर मुझे दोबारा ऑफर किया गया है।”