18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने किया ‘रन4नाइन’ का समर्थन’

भारत के 20 से अधिक राज्यों में मासिक धर्म के कलंक को तोड़ने और इनसे निपटने के लिए 500 से अधिक शहरों में यह दौड़ हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
akshay-kumar-supported-run-4-nine

akshay-kumar-supported-run-4-nine

मासिक धर्म के दौरान व्याप्त सामाजिक वर्जनाओं को समाप्त करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी रन 'रन4नाइन' का आयोजन हुआ। भारत के 20 से अधिक राज्यों में मासिक धर्म के कलंक को तोड़ने और इनसे निपटने के लिए 500 से अधिक शहरों में यह दौड़ हुई। फ्लैग-ऑफ इवेंट में कलकत्ता पैड हीरो सोभन मुखर्जी ने भाग लिया, जिन्होंने कोलकाता में विभिन्न पे-एंड-यूज शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन के लिए वेंडिंग बॉक्स लगाने का कदम उठाया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को चिह्न्ति करने के लिए यह कार्यक्रम 8 मार्च को आयोजित किया गया।

'रन4नाइन' को भारत के पैडमैन अक्षय कुमार का समर्थन प्राप्त था, जो इस समारोह में लखनऊ में मौजूद थे। 'रन4नाइन' के साथ अपने जुड़ाव के बारे में मेगास्टार अक्षय कुमार ने कहा, "एक बार फिर मैं अपने साथी नागरिकों, पैड नायकों, परिवर्तन करने वालों और 'रन4नाइन' के लिए पथ-प्रदर्शक के साथ मासिक धर्म पर एक खुली और अनचाही चर्चा को प्रोत्साहित करने के लिए इस आंदोलन के साथ भागीदारी करने के लिए उत्साहित हूं। हममें से प्रत्येक शख्स जो 'रन4नाइन' में भाग लेता है, एक अजेय बल बनाने में मदद करता है जो पीरियड्स के दौरान होने वाले कलंक को हरा देगा।"


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग