21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर- सलमान के बाद अब चीन में रिलीज होगी अक्षय की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’

फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह फिल्म 8 जून को चीन में रिलीज होगी।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 02, 2018

akshay kumar toilet ek prem katha release in china

akshay kumar toilet ek prem katha release in china

अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह फिल्म 8 जून को चीन में रिलीज होगी। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन किया गया है। फिल्म का संदेश घर घर टॉयलेट बनवाने का है।

खास बात यह है कि चीन में फिल्म का नाम 'टॉयलेट हीरो' रखा गया है। यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी। टॉयलेट एक प्रेम कथा एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसकी पत्नी शादी के बाद इसलिए घर छोड़कर चली जाती है क्योंकि उसके घर में टॉयलेट नहीं होता। बाद में पिता और समाज के खिलाफ जा कर आदमी घर में टॉयलेट बनवाता है।

यह फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई थी। 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ब्लॅाक बस्टर फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ 10 लाख रूपए का आकड़ा पार किया था। फिल्म ने 134 करोड़ 22 लाख रूपए कुल कमाई की थी।

बताया जा रहा है कि चीन में इस फिल्म को तीन से चार हजार स्क्रीन्स मिलेगी। आमिर खान के बाद अब अक्षय कुमार अपनी इस बेहतरीन फिल्म से उन्हें टक्कर देने आ रहे हैं। आमिर की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन को अपना दीवाना बना रखा है अब उम्मीद है कि अक्षय कुमार भी इस फिल्म से चीन की फैन फॅालोइंग इक्ठ्ठी करने में कामयाबी हांसिल करें। न केवल आमिर बल्कि सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' और प्रभास की 'बाहुबली 2' ने भी चीन पर जादू कर रखा है।

यूनाइटेड नेशंस एनवायर्नमेंट प्रोग्राम (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम) ने फिल्म ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' की काफी तारीफ की थी। बता दें यूनाइटेड नेशंस विश्व की एक जानी-मानी संस्था है जो पूरी दुनिया में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसलिए सिनेमा के माध्यम से स्वच्छता और शौचालय को लेकर संदेश और जागरूक करने वाली फिल्म की यूनाइटेड नेशंस ने ट्विटर पर तारीफ की है।