'कोई नई फिल्म आ रही है क्या?', अमरनाथ की घटना पर Akshay Kumar ने किया ट्वीट तो लोगों ने कर दी खिंचाई
Published: Jul 10, 2022 09:58:47 am
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. एक्टर ने अमरनाथ की घटना पर ट्वीट किया, जिसके बाद यूजर्स उनपर बुरी तरह भड़क गए.


अमरनाथ की घटना पर Akshay Kumar ने किया ट्वीट तो लोगों ने कर दी खिंचाई
हाल में जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक 16 लोगों के मौत की खबर सामने आ चुकी है. इसके अलावा कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है और साथ ही लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं, जो वाकई दिल दहला देने वाले हैं. ऐसे में सभी नेता से लेकर अभिनेता तक इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इन्हीं में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) भी हैं.