
अक्षय कुमार की पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' की रिलीज डेट
Akshay Kumar Movie Kannappa Release Date: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और अब वह साउथ सिनेमा में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। खिलाड़ी कुमार पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अक्षय की इस फिल्म की कहानी छठीं और आठवीं शताब्दी के दौरान भगवान शिव के एक प्रबल भक्त के इर्द-गिर्द है। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बता दी है।
फिल्म 'कन्नप्पा' थिएटर्स में दिसंबर, 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विष्णु मंचू लीड रोल में नजर आएंगे। इसके साथ ही प्रभास, मोहनलाल, प्रभुदेवा, काजल अग्रवाल और आर सरथ कुमार भी इस फिल्म में होंगे। मोहन बाबू इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
यह भी पढ़ें: Richa Chadha ने बेटी को दिया जन्म, ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया बने रियल लाइफ में पिता
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सरफिरा' को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। इसमें अक्षय के साथ राधिका मदान हैं। इस फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की तारीफ हो रही हो, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
Published on:
18 Jul 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
