
नई दिल्ली। मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 4’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ये फिल्म साल 2010 में आई हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्म है।अक्षय के समेत सभी एक्टर फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने फिल्म के कलाकारों को लेकर बडी़ बात कह डाली। दरअसल, 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी दिली इच्छा बताई। अक्षय ने कहा, वे इस फ्रेंचाइजी के सभी प्रमुख कलाकारों के साथ एक फिल्म बनाना चाहते हैं।
अक्षय कुमार ने कहा, "नाडियाड और मैं सोच रहे थे कि हमें एक ऐसी फिल्म बनानी चाहिए, जिसमें हम इस फ्रेंचाइजी के सभी को एक साथ लाएं. मेरा मानना है कि यह हमारे वर्जन का 'एवेंजर्स' होगा। जिसका नाम होगा कॉमेडी 'एवेंजर्स'।" अक्षय कुमार ने आगे कहा, "सभी कलाकार हमेशा 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे. हम हमेशा उनके बारे में सोचते हैं और बात करते हैं. और आगे भी ऐसा करेंगें।"
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
बता दें कि हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ किए गए हैं। ट्रेलर देख के पता चलता है कि इस बार फिल्म में दो कहानियां दिखाई जाएंगी। इस फिल्म को 26 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना है। वहीं अगर फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आएंगी। बता दें इस फिल्म में नवाजउद्दीन सिद्दीकी की स्पेशल अपीयरेंस भी है।
Published on:
29 Sept 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
