
akshay kumar was rejected for jo jeeta wohi sikandar
फिल्म जो जीता वही सिंकदर आमिर खान के करियर के सबसे शानदार फिल्म में से एक थी। दीपिक तिजोरी ने इस फिल्म में आमिर खान के साइड हीरो का रोल किया था, जिसमें किरदार का नाम शेखर मल्होत्रा था, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए 30 साल पहले अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था। हालांकि अक्षय कुमार ऑडिशन में पास नहीं हुए और ये रोल जा गिरा दीपक तिजोरी की झोली में।
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने खुद ने खुलासा किया था कि वो इस रोल को करना चाहते थे उस वक्त वो स्ट्रगलर थे लेकिन शायद उनका ऑडिशन ठीक नहीं था इसलिए वो रिजेक्ट हो गए।
अक्षय कुमार ने बताया, “ मैंने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया दीपक तिजोरी के रोल के लिए और उन्हें मैं पसंद नहीं आया जाहिर तौर पर मैं बकवास था, इसलिए उन्होंने मुझे हटा दिया।"
यह बी पढ़े- प्यार छुपता नहीं छुपाने से...करण की बर्थ डे पार्टी में हाथ में हाथ डाले पहुंचे ऋतिक रोशन और सबा
उस समय अक्षय कुमार इंडस्ट्री में नए थे। उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने लीड रोल किया था। ऑडिशन के बाद यह रोल मिलिंद सोमन को मिला। उन्हें लेकर 75 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग भी हुई, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर दीपक तिजोरी को शेखर मल्होत्रा के रोल के लिए लिया गया।
इसपर निर्देशक मंसूर खान ने सफाई भी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने अक्षय कुमार को बकवास नहीं कहा, बल्कि स्क्रीन टेस्ट के दौरान उन्हें लकड़ी जैसा पाया, भले ही उनके पास एक बढ़िया बॉडी है, लेकिन व रोल के लिए फिट नहीं लगे।
Published on:
26 May 2022 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
