16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की इस बात से आज भी नाराज़ हैं पत्नी ट्विंकल खन्ना, खुद एक्टर ने खोला राज़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पत्नी के खफा होने का राज़ खोला ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अक्षय कुमार से एक बात आज भी नाराज़ साल 2003 के दौरान की है बात

2 min read
Google source verification
akshay-twinkle-anni_d.jpg

akshay kumar and twinkle khanna

नई दिल्ली | अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) आजकल अपनी फिल्म गुड न्यूज़ के प्रमोशन में बिज़ी हैं। रिसेन्टली बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया है। अक्षय ने बताया कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना आज भी उनसे एक बात से खफा है। दरअसल, अक्षय ने फिल्म तलाश की शूटिंग के दौरान की बात साझा की जब पत्नी ट्विंकल (Twinkle Khanna) प्रेग्रेंट थीं और अक्षय ने उनका हाथ नहीं पकड़ा था।

अरबाज़ खान ने मलाइका से तलाक लेने की बताई वजह, बेटे की कस्टडी ना लेने पर कही ऐसी बात

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया- साल 2003 में फिल्म तलाश की शूटिंग के वक्त मेरी पत्नी ट्विंकल प्रेग्नेंट थीं और हम बोट पर बैठकर नदी पार कर रहे थे तो बोट पर चढ़ते समय मैंने करीना की मम्मी बबीता आंटी का हाथ पकड़ लिया और उन्हें बोट पर चढ़ने में मदद की। जिसके लिए मेरी बीवी आज तक मुझे सुनाती है कि तुमने उस समय मुझे होल्ड ना कर बबीता आंटी को होल्ड किया था।

Bigg Boss 13: घरवालों को बाहर के कमेंट्स के जरिए सलमान खान बताएंगे असलियत

इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अक्षय (Akshay Kumar) के साथ बॉन्डिंग पर भी कई बातें बताई। उन्होंने कहा- मैं अक्षय को उस समय से जानती हूं जब हम सभी लोखंडवाला रहते थे। मेरी मां भी अक्षय को काफी समय से जानती हैं। जब भी अक्षय की कोई फिल्म रिलीज होती है तो मेरी मां अपनी दोस्तों को लेकर थिएटर में फिल्म देखने जाती हैं। मेरी मां के लिए अक्षय बेटे जैसे हैं और वो हमारे परिवार का हिस्सा हैं। बता दें कि फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) 27 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। इसमें कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नज़र आएंगे।