
Surbhi Jyoti
बॉलीवुड अभिनेता अली फजल 'Aaj Bhi' नामक एक नए गीत में 'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति से रोमांस करते नजर आएंगे। इस गाने को विशाल मिश्रा ने आवाज दी है। अली ने इंस्टाग्राम पर संगीत वीडियो की एक तस्वीर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'कुछ खास जल्द ही आ रहा है।'
तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में झांकते नजर आते हैं। उसी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, 'सिर्फ एक अन्य कहानी ही नहीं..जल्द ही आ रही है।' विशाल के अनुसार, 'आज भी' एक बहुत भावुक गीत है। विशाल ने कहा कि यह मेरे बनाया गया सबसे व्यक्तिगत और विशेष गीत है। मैंने इसे कंपोज किया, गाया और लिखा है।
उन्होंने कहा कि यह गीत व्यक्तिगत अनुभवों से आया, यह सिर्फ गीत नहीं है, यह मेरे जीवन का एक पृष्ठ है। मैं आशा करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे। विशाल मिश्रा को 'कबीर सिंह' फिल्म में उनके गीत 'कैसे हुआ' के लिए जाना जाता है।
Published on:
02 Apr 2020 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
