
Ali Fazal pens emotional note
पिछले करीब ढेह माह से बॉलीवुड पर एक के बाद एक दुखों के पहाड़ टूट रहे हैं। पहले इरफान खान ( Irrfan Khan ) फिर ऋषि कपूर और अब सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant singh rajput ) इस दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ स्टार्स के पेरेंट्स भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए। पहले अभिनेत्री तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu ) की दादी तो अब अभिनेता अली फजल ( Ali Fazal ) की मां का निधन हो गया। मां ( Ali Fazal Mother ) के निधन के बाद अली फजलऔर उनका परिवार सदमे में हैं।
मां को याद कर लिखा भावुक पोस्ट
अली फजल ने अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर बेहद भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, 'फिर कभी पम्मो। वहां जहां वहां ना जाना हो। लव, अली।' अली के अलावा उनकी गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा ने भी उनकी मां को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने एक दिया जलाकर अली की मां को अंतिम विदाई दी।
बुधवार को हआ उज्मा सईद का निधन
बता दें कि अली की मां उज्मा सईद का बुधवार सुबह लखनऊ में निधन हो गया। वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थीं। पिछले कई सालों से लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार शाम ही उन्हें लखनऊ में सुपुर्द—ए—खाक किया गया।
अंतिम संस्कार में मौजूद थे अली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां के अंतिम संस्कार में अली फजल भी मौजूद थे। उन्होंने भावुक होकर अपनी मां को अंतिम विदाई दी। अली ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है और इस मौके पर उन्हें प्राइवेसी देनी की अपील भी की है।
Published on:
18 Jun 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
