18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर-आलिया ने ट्विटर पर खोली एक दूसरे की पोल, NICKNAMES बताकर फैंस को किया हैरान

रणवीर ने अपनी चोट की सूचना देते हुए हाल में एक ट्वीट जारी किया।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 04, 2018

alia bhatt and ranveer singh

alia bhatt and ranveer singh

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'गली ब्वॅाय' में साथ नजर आने वाले हैं। शूट्स के दौरान दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। पिछले दिनों एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर के कंधे में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह कुछ दिनों के लिए आराम कर रहे थे। अब रणवीर ठीक हैं और एक बार फिर ‘गली ब्वॅाय’ की शूटिंग में जुट गए हैं। हाल में रणवीर ने अपनी चोट की सूचना देते हुए एक ट्वीट जारी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा,' मेरे लिए दुआ करने वाले सभी को धन्यवाद। मैं अच्छा हूं। मैं पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर वापस लौटूंगा। आप सभी को प्यार।’

आलिया का ट्वीट
खास बात यह है कि इस ट्वीट पर आलिया ने एक क्यूट मैसेज किया। आलिया ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'आपके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं ‘टूटू’। इतना ही नहीं इस ट्वीट को देखकर रणवीर सिंह ने भी जवाब में लिखा- ‘थैंक्‍स लूलू।’

'तमाशा' फिल्म के बाद एक बार फिर जमेगी दीपिका संग उनके एक्स-ब्वॅायफ्रेंड रणबीर की जोड़ी!

बीमार इरफान खान की फिल्म के प्रमोशन के लिए साथ दिखेंगे तीनों खान!

इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि आलिया और रणवीर एक दूसरे को इन क्यूट निक नेम्स से बुलाते हैं। जहां आलिया, रणवीर को प्यार से ‘टूटू’ कहती हैं वहीं रणवीर उन्हें 'लूलू' कह कर बुलाते हैं।

'स्ट्रीट रैपर' बनेंगे रणवीर
फिल्म 'गली ब्वॅाय' का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं। इस मूवी में रणवीर 'स्ट्रीट रैपर' की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2019 में 'वैलेंटाइन्स डे' पर रिलीज होगी।

IPL 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे रणवीर
इसके अलावा अगर रणवीर की बात करें तो चोट लगने के कारण वह IPL 11 की ओपनिंग सेरेमनी का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अब उनकी जगह ऋतिक रोशन परफॅार्म करेंगे। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।