22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम ने आलिया को लेकर कही बड़ी बात, बताई FEMINISM की असली परिभाषा

सोनम कपूर ने कहा कि आइब्रो बढ़ा कर घूमना और वैक्सिंग न करना फेमिनिज्म हो ही नहीं सकता।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 03, 2018

sonam kapoor and alia bhatt

sonam kapoor and alia bhatt

अभिनेत्री सोनम कपूर हमेशा से बेबाक स्वाभाव को लेकर जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बड़े मुद्दों को लेकर अपना मत रखती हैं। हाल में सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान फेमिनिज्म जैसे गंभीर विषय पर बात की। उन्होंने स्टार किड होने के प्रेशर पर चर्चा करते हुए कहा है कि शुरुआत में कुछ पता नहीं होता था कि कहां जाना है, लेकिन आज जो जेनेरेशन आ रही है, वह बहुत स्मार्ट है।

बातचीत के दौरान सोनम ने आलिया की तारीफ करते हुए कहा कि,' आलिया स्टार किड होने के बावजूद काफी सेंसिबल है और कम उम्र में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 21 साल की उम्र में एक बार मुझसे पूछा गया था कि क्या आप फेमिनिस्ट हैं तो मैंने हां कह दिया था। लेकिन आइब्रो बढ़ा कर घूमना और बिना ब्रा के रहना कोई फेमिनिज्म हो ही नहीं सकता।' उन्होंने आगे कहा कि उनका मन हो तो वह वैक्सिंग करें न हो तो न करें। मेकअप में रहे या न रहें, इन बातों का फेमिनिज्म से कोई लेना देना नहीं है।

सोनम बताती हैं कि,' सारी बातें अपनी पसंद की होती है। कपड़ों का विचारों से कोई लेना देना नहीं है। खादी के कपड़े पहनकर शो ऑफ करना मुझे पसंद नहीं है।'

सोनम कपूर का कॅरियर
इन दिनों सोनम कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और स्वरा भास्कर मुख्य किरदार निभाएंगी। यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी। इसके अलावा जल्द ही सोनम अपने लॅान्ग टाइम ब्वॅायफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह मई में आनंद संग सात फेरे लेंगी।

'बागी 2' की जबरदस्त कमाई देख बदला निर्माताओं का मन, अब रिलीज होगी टाइगर की यह रुकी हुई फिल्म

सलमान के गाने 'ओ ओ जाने जाना' का बनेगा रीमेक, कैटरीना छोड़ उनकी बहन संग करेंगे रोमांस