
Alia Bhatt gave a befitting reply to users
नई दिल्ली। फ़िल्म इंडस्ट्री में आलिया भट्ट (Alia bhatt) अपने अभिनय से लाखों लोगों की चहेती बन गई हैं, लेकिन इन दिनों आलिया रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ नाम जुड़ने से सुर्खियों में हैं। आलिया (Alia-Ranbir relationship) को अक्सर रणवीर के साथ घूमते देखा जा सकता है, कपूर परिवार में खुशी हो या दुख की घड़ी हर समय आलिया साथ खड़ी नज़र आती हैं। बीते दिनों जब ऋषि कपूर(rishi kapoor death) का निधन हुआ उस समय भी आलिया रणबीर और उनके परिवार के दुख में पूरी तरह से शरीक हुईं और एक (Alia shares emotional post for rishi)बेहद इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। इतना सब कुछ होने के बाद भी आलिया रणबीर(Alia-Ranbir relationship)से संबंधों को ले कर खुल कर बात करने से कतराती हैं। जो सभी के लिए सोचने का विषय बना हुआ है।
रणबीर के सवाल पर आलिया का गोलमोल जवाब:
रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) का पहले कैटरीना के साथ रिलेशन था लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया, इसके बाद रणबीर कपूर की लाइफ में आलिया भट्ट (Alia bhatt) जगह मिली, जबसे दोनों सितारे साथ देखे जाने लगे लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया। लेकिन रिलेशन को ले कर आलिया ने(Alia bhatt) इशारों में भले ही कुछ कहा हो पर खुल कर बोलने से कतराती रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on
सोशल मीडिया पर पूछा गया सवाल
जैसे ही आलिया भट्ट (Alia bhatt) रणबीर के साथ उनके पारिवारिक कार्यक्रम में ज्यादा दिखने लगीं उसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल भी उछलने लगे, कई लोग तो ट्विटर पर आलिया की खिंचाई करने की कोशिश करते देखे गए, लेकिन हाज़िरजवाब आलिया ने ऐसा जवाब दिया कि सवाल करने वाले की जुबान पर लगाम लग गई। दरअसल हिमांशु नाम के एक व्यक्ति ने आलिया से पूछा कि क्या आपको आलिया कपूर बुलाया जा सकता है? सवाल के जवाब में आलिया ने पूछा क्या तुम्हें हिमांशु भट्ट कह सकती हूं?
आलिया फूंक-फूंक कर रख रही हैं कदम
आलिया भट्ट (Aliya bhatt) की पहचान बेबाक एक्ट्रेस के रूप में होती है, और उनके इस जवाब से साफ जाहिर होता है कि आलिया किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, वो काफी समझदारी से कदम बढ़ा रही हैं। एक शो के दौरान उनसे सवाल पूछा गया तो आलिया ने खुल कर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा इस ओर था। रणबीर से रिलेशन की बात पर ना तो हां में जवाब दिया और ना ही इंकार किया। अगर सब कुछ ठीक रहा हो आने वाले समय में दोनों शादी के बंधन में जल्द बंध सकते हैं।
Updated on:
29 May 2020 10:18 am
Published on:
29 May 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
