
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ( Sidharth MalhotraKiara Advani ) ने 12 फरवरी को शादी के बाद ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान बॅालीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने पार्टी में शिरकत की। करण जौहर ( karan johar ), करीना कपूर खान ( kareena kapoor khan ), रणवीर सिंह ( ranveer singh ), रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ), काजोल ( kajol ), अजय देवगन ( ajay devgn ) सहित कई हस्तियां रिसेप्शन में दिखाई दिए। लेकिन एक अदाकारा हैं, जिनके आने से यकीवव सभी चौंक उठे। वह हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ( alia bhatt )। उन्होंने इस पार्टी में आकर चार चांद लगा दिए।
स्टनिंग लुक में दिखीं आलिया
आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं इसलिए कई लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वो कियारा-सिद्धार्थ के रिसेप्शन में वह आएंगी। आलिया इस दौरान नेट की शाइनी साड़ी में पहुंची। इस ट्रांसपेरेंट खूबसूरत साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आलिया ने अपने बाल खुले रखे,और न्यूड मेकअप किया हुआ था। वह पार्टी में अपने पति रणबीर कपूर के बिना आई थीं।
आलिया को ब्राइड्समेड बनाना चाहती थीं कियारा
बीते दिनों एक पुराने इंटरव्यू में कियारा ने यह इच्छा जाहिर की थी कि वह अपनी शादी में आलिया भट्ट को ब्राइड्समेड बनाना चाहती हैं लेकिन फिर उन्हें सिद्धार्थ और आलिया का पास्ट याद आया जिसके बाद उन्होंने अपनी इस डिमांड को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि कियारा आडवाणी ( kiara advani ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( sidharth malhotra ) ने 7 फरवरी को उदयपुर में ग्रेड वेडिंग की। इसके बाद से इस जोड़े की लगातार नई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं।
Published on:
13 Feb 2023 02:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
