3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alia Bhatt ने ब्रांद्रा में खरीदा नया आलीशान फ्लैट, बहन Shaheen को भी गिफ्ट किए करोड़ों के दो घर, देखें तस्वीरें

Alia Bhatt buy new luxurious flat: आलिया भट्ट ने ब्रांद्रा में खरीद लिया है नया आलीशान फ्लैट। जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे घर हो तो ऐसा आलिशान। इसके साथ ही आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी गिफ्ट किए हैं दो घर। जिनकी कीमत करोड़ों में है।

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Apr 25, 2023

alia_bhatt_new_home.jpg

Alia Bhatt buy new luxurious flat Pics Inside

Alia gifted 2 houses to her sister Shaheen Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने चार्म, एक्टिंग और क्यूटनेट के लिए फेमस हैं। यही वजह है कि वह अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल पलभर में ही चोरी कर लेती हैं। आलिया और रणबीर कपूर को भले ही इंडस्ट्री में ज्यादा समय ना हुआ हो, लेकिन अब दोनों ने बेटी राहा कपूर के होने के बाद मिलकर एक शानदार और आलिशान फ्लैट मुंबई के पॉस इलाके में खरीद लिया है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके साथ ही आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी दो घर गिफ्ट दिए हैं। कहना पड़ेगा बहन हो तो आलिया जैसी दिलदार। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और उनकी बहन के फ्लैट की कीमत जानकर आपके होष जरूर उड़ जाएंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस प्रॉपर्टी (Alia Bhatt buy new luxurious flat) खरीदने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, आलिया के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके में 37.80 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने दो घर खरीदकर अपनी बहन (Alia gifted 2 houses to her sister Shaheen) शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) को भी गिफ्ट किए हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नया अपार्टमेंट 2 हजार 497 वर्ग फुट में फैला हुआ है और एरियल व्यू कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में स्थित है। सूत्रों की मानेंत तो ये रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी गोल्ड स्ट्रीट मर्केंटाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी गई है। एग्रीमेंट 10 अप्रैल 2023 को रजिस्टर्ड किया गया था और 2.26 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का पैसा दिया गया था।

आलिया भट्ट ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को जो दो अपार्टमेंट गिफ्ट किए हैं। उनकी कीमत 7.68 करोड़ रुपये हैं। यह मुंबई के एबी नायर रोड जुहू में गीगी अपार्टमेंट में स्थित हैं। पहला फ्लैट 1 हजार 197 वर्ग फुट में फैला हुआ है और दूसरा फ्लैट 889.75 वर्ग फुट में है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (Heart Of Stone) में नजर आएंगी।

आलिया और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर (Karan Johar) ने किया है। इस फिल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और धर्मेंद्र (Dharmendra) भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) की शूटिंग भी शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें: KKBKKJ ने चौथे दिन की ताबातोड़ कमाई, मंडे टेस्ट में पास हुई Salman Khan की फिल्म ने जुटाए करोड़ों