
'RRR' में आलिया के किरदार पर बनाया जा रहा एक स्पेशल सॅान्ग, राजामौली ने बताई खास बातें
अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) मशहूर फिल्ममेकर राजामौली ( s.s rajamouli ) की फिल्म 'आर आर आर' ( RRR ) का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस की तमन्ना थी कि वह एक बार राजामौली के साथ काम करें। हालांकि फिल्ममेकर को अफसोस है कि मूवी में उनका किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है।
इसी के चलते राजामौली ने 'आर आर आर' में आलिया के किरदार पर एक स्पैशल सॅान्ग तैयार करवाया है। दरअसल फिल्म में आलिया का किरदार छोटा होने से राजामौली काफी नाखुश हैं। वह चाहकर भी उनका रोल बड़ा नहीं कर पा रहे।
इतनी बड़ी सेलेब्रिटी का इतना छोटा किरदार होना उन्हें गंवारा नहीं, सिर्फ इस कारण से फिल्म में यह गाना जोड़ा जा रहा है।
अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) की 'सड़क 2' ( sadak 2 ) , संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi ) और करण जौहर ( karan johar ) की 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में नजर आएंगी।
Published on:
30 Jan 2020 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
