
Alia Bhatt Dance Video in Ghagra Choli leak from Kalank Sets
बॅालीवुड की क्यूट अदाकारा 'Alia Bhatt' के लिए यह साल बेहद खास है। इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली 'Kalank' और दूसरी 'Brahmastra'। इन दिनों आलिया भट्ट 'कलंक' की शूटिंग कर रही हैं। ग्वालियर में हो रही इस शूटिंग के कुछ वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गए हैं। इस दौरान Alia Bhatt Dance करती नजर आ रही हैं।
फिल्म की शूटिंग की कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस विडियो में आलिया भट्ट कई डांसर्स के साथ डांस करती दिख रही हैं। आलिया ने वीडियो में घाघरा-चोली पहनी है। दूसरे विडियो में वह फिल्म का अलग सीक्वेंस शूट करती दिख रही हैं। इइंटरनेट पर लीक हुआ आलिया भट्ट का ये वीडियो, घाघरा चोली में कर रही थी डांस और...
View this post on InstagramAnother video of Alia bhatt Dance from the shoot of kalank at Gwalior fort ❤️ Follow @ourgwalior for more
A post shared by Follow Back Please 🤗 (@ourgwalior) on
View this post on InstagramA post shared by Alia❤ Kriti ❤Sara❤ (@alia_kriti_sara_obsessed) on
आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्में
बता दें इस फिल्म को Karan Johar प्रोड्यूस कर रहे हैं। साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन रोमांस करने वाले हैं। गौरतलब है कि आलिया और वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से साथ डेब्यू किया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आती है। अबतक आलिया भट्ट और वरुण धवन 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
'कलंक' की स्टार कास्ट
फिल्म 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में आलिया और वरुण के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, हितेन तेजवानी, मीरा चोपड़ा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म इसी साल 19 April को रिलीज होगी।
Published on:
19 Jan 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
