
Alia and Ranbir
कोरोना की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स ने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। अन्य सेलेब्स की तरह आलिया भट्ट भी घर में ही समय बिता रही हैं। उनके साथ रणबीर कपूर भी हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे डूबते सूरज को देख रही हैं। इस फोटो के साथ आलिया ने लिखा, 'घर पर रहो और डूबते सूरज को देखो।
इस तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने रणबीर को दिया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे ऑल टाइम फैवरेट फोटोग्राफर आर.के को इसका क्रेडिट।' इस तस्वीर पर आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने कमेंट करते हुए लिखा,'तो वो बस हमारी ही बुरी तस्वीरें खींचता है फिर।'
वहीं आलिया की दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा,'मैं अपने बॉयफ्रेंड को तुम्हारे बॉयफ्रेंड जैसा बनने की ट्रेनिंग दे रही हूं।' रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी फोटो पर हार्ट इमोजी शेयर की।'
ब्रेकअप की थी खबरें
बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर के ब्रेकअप की खबरें भी सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हाल ही आलिया के बर्थडे पर जब रणबीर उनके साथ नजर नहीं आए तो इन अफवाहों ने जोर पकड़ा। अब आलिया ने यह तस्वीर पोस्ट कर साफ कर दिया है कि उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है।
Published on:
21 Mar 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
