scriptalia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant | पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, आलिया भट्ट का वीडियो इस्तेमाल कर पुरुषों को दे रहा है ये ऑफर | Patrika News

पाकिस्तान के रेस्टोरेंट ने की घटिया हरकत, आलिया भट्ट का वीडियो इस्तेमाल कर पुरुषों को दे रहा है ये ऑफर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 18, 2022 04:12:55 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बनाने में भी कामयाब रही थी। फिल्म के डायलॉग्स ने भी खूब महफिल लूटी थी। अब इसी फिल्म के एक डायलॉग का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के एक रेस्ट्रॉन्ट ने अपनी दुकान चलाने की कोशिश की है।

alia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant
alia bhatt film gangubai kathiawadi scene used by pakistani restaurant
कराची स्थिति रेस्टोरेंट ने आलिया भट्ट की वीडियो क्लिप के साथ मर्द ग्राहको को ऑफर दिया है, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के एक सीन के जरिए मर्दों को 25 परसेंट छूट का ऑफर दिया जा रहा है। रेस्टोरेंट स्विंग की ये हरकत किसी को भी पसंद नहीं आई और पाकिस्तान का ये रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.