
Alia bhatt
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट पर बन रही फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही है। फिल्मों में व्यस्त रहने के बाद भी आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है ओर समय समय पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर फैंस का दिल लूट ले जाती है। आलिया की खूबसूरती के फैन काफी दीवाने हैं।
वे लोग अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को देखते ही उनके साथ एक तस्वीर लेने के लिए उतावले हो जाते हैं। अभी हाल ही में ऐसी ही कुछ देखने मिला, जब एक्ट्रेस ने मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो से बाहर स्पॉट किया तो वहां पहले इंतजार में बैठे फैन ने उनसे उनके साथ एक फोटो लेने की रिक्वेस्ट कर दी। फिर क्या था आलिया ने भी बड़ी ही खूबसूरती के साथ जवाब देकर उस युवक को एक सीख दे डाली। इस दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photo) काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंग की डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं।
वर्कफ्रंट की बात करें, आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों कों लेकर काफी बिजी हैं। एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी।इसके अलावा आलिया अयान मुखर्जी के साथ ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म में आलिया और रणबीर कपूर की यह जोड़ी धमाका करने वाली है।
Published on:
17 Jul 2021 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
