15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक….

आलिया भट्ट ( alia bhatt ) की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( gangubaiu kathiawadi ) के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 15, 2020

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक....

गंगुबाई काठियावाड़ी : लाल बिंदी, गहरा काजल लगाए और बगल में बंदूक रखे सामने आया आलिया का लुक....

संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( gangubaiu kathiawadi ) के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ( alia bhatt ) लीड किरदार में हैं। इन पोस्टर्स से उनका लुक सामने आ गया है।

आलिया ने सोशल मीडिया पर इन दो पोस्टर्स को साझा किया। पहले पोस्टर में वो दो चोटी बनाकर बालों में रिबन लगाए दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लाउज और लॉन्ग स्कर्ट पहने हुई है और हाथों में हरी चूड़ियां, बड़ी लाल बिंदी और गहरा काजल लगाया हुआ है।

उन्होंने एक हाथ टेबल पर रखा है जिसके पास बंदूक रखी है। वहीं दूसरे पोस्टर में भी वो बिंदी, काजल और डार्क लिपस्टिक लगाए हुए हैं। और इसके साथ उन्होंने गले में नेकपीस और नोज पिन भी पहनी है। इस पोस्टर पर माफिया क्वीन लिखा है।

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी। पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की इस बात की जानकारी दी थी। अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वह जल्द ही महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) के निर्देशन में बनी 'सड़क 2' ( sadak 2 ) और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में नजर आएंगी।