
alia bhatt
बॅालीवुड इंडस्ट्री की बबली एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं हैं। दरअसल इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए घुड़सवारी सीख रहीं हैं। उसी दौरान एक एक्शन सीन को शूट करते वक्त सड़क जाम हो गई और आलिया को कंधे पर चोट लग गई।
डॅाक्टर्स ने दी आराम करने की सलाह
इस वक्त डॅाक्टर्स ने आलिया को आराम करने की सलाह दी है। पिछले काफी दिनों से आलिया, रणबीर कपूर और मौनी रॅाय इस फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। उनका शूटिंग शेड्यूल काफी हैक्टिक है जिसकी वजह से यह स्टार्स थोड़ी देर भी आराम नहीं कर पा रहे। इस वक्त फिल्म की शूटिंग लगातार चल रही हैं। यही वजह है कि चोट लगने के बावजूद आलिया कुछ दिनों के आराम के लिए वापस मुंबई नहीं लौट सकतीं।
'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मना था आलिया का जन्मदिन
पिछले हफ्ते आलिया का जन्मदिन था, उस दौरान भी वह शूटिंग करने में व्यस्त थीं। उन्होंने अपना बर्थडे 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर ही मनाया था। लेकिन उनका जन्मदिन खास मनाने में 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां तक की इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी समेत टीम के बाकी लोग मौजूद थे।
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन , रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड किरदारों में नजर आने वाले हैं। कहा जा सकता है की यह फिल्म बॅालीवुड के टॅाप स्टार्स की फिल्म होने वाली है। बता दें इस फिल्म के बारे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया था।
'ब्रह्मास्त्र' की कहानी
करण की यह फिल्म एक मेगा प्रोजेक्ट है। यही वजह है की इसका बजट भी काफी बड़ा है। इस फिल्म को करीब 100 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक फेंटेसी, एडवेंचर और प्यार की ट्रिलॉजी होगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज की जाएगी।
Updated on:
20 Mar 2018 10:25 am
Published on:
20 Mar 2018 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
