23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी शोहरत हासिल करने के बावजूद आलिया को लगता है इस चीज का डर, कहा- मैं चीजें हल्के में नहीं ले सकती…

Alia Bhatt ने हाल में स्टारडम को लेकर बातचीत की।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 29, 2019

इतनी शोहरत हासिल करने के बावजूद आलिया को लगता है इस चीज का डर, कहा-  मैं चीजें हल्के में नहीं ले सकती...

इतनी शोहरत हासिल करने के बावजूद आलिया को लगता है इस चीज का डर, कहा- मैं चीजें हल्के में नहीं ले सकती...

Alia Bhatt देश की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने साल इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। आलिया उन अदाकाराओं में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में इतनी शोहरत हासिल की है। आलिया को बॉलीवुड की सबसे बड़ी यंग स्टार के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन आलिया को नहीं पसंद की उन्हें स्टार के रूप में देखा जाए।

जी हां, हाल में आलिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ये शब्द 'स्टार' और 'स्टारडम', हमने कई बार सुने हैं और इन शब्दों का काफी ओवरयूज भी हुआ है, मुझे अब भी नहीं पता कि स्टार होना क्या होता है। मेरे अनुसार, मैं हमेशा अपने आपको एक एक्टर ही मानती हूं।

उन्होंने आगे कहा, 'मैं स्टारडम के कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं रखती हूं। मैं एक एक्टर हूं और एक एक्टर ही बने रहना चाहती हूं। एक समय था जब मैं हमेशा असफलता के डर से परेशान रहती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं मेहनत करना कम नहीं करूंगी और ना ही मैं किसी भी चीज को हल्के में लूंगी।'

आलिया ने अपने डर के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा सबसे बड़ा डर यही है कि मैं अपने आप पर इतना फोकस ना करने लगूं कि मेरे आसपास के लोगों के लिए ये बेहद मुश्किल हो जाए। मैंने देखा है कि ऐसा होना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि आप हमेशा अपनी लाइफ और अपने किरदारों पर फोकस करते हो और इससे एक इंसान के तौर पर हम कई बार अपने आपको पूरी तरह से बंद कर लेते हैं।'