
सुपरस्टार अभिनेत्री आलिया भट्ट पिछले क़रीब आठ साल से बॉलीवुड से जुड़ी हुई है। आठ साल में उन्होंने कई सारे सुपरस्टार और ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। अपनी इसी ख़ूबी के कारण आज आलिया भट्ट के साथ काम करना सभी बॉलीवुड स्टार्स चाहते हैं। यहाँ तक कि बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर्स भी उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
क्या आप जानते हैं आलिया भट का नेट वर्थ
अभिनेत्री आलिया भट्ट करीबन 28 वर्ष की है और उनका नेट वर्थ 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि वह एक फिल्म के लिए औसत पाँच करोड़ और एक ब्रांड प्रमोशन के लिए तीन करोड़ चार्ज करती है। इसके अलावा देखें तो वह सिर्फ़ एक Instagram sponsored पोस्ट के लिए 1 करोड़ रूपये और किसी भी इवेंट में भाग लेने के लिए 30 से 40 लाख चार्ज करती है। ख़बरों की मानें तो आलिया भट्ट ने अपनी पिछली फिल्म कलंक के लिए करीबन 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसके अलावा उनकी फिल्म गंगूबाई काटिया वाणी के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपया और Film ‘RRR’ के लिए क़रीबन 12 करोड़ रुपये चार्ज कर रही है।
आलिया भट्ट की कुल संपत्ति
बात करे आलिया भट्ट की कुल संपत्ति की तो 45 करोड़ की घर, क़रीबन पाँच करोड़ की लग्ज़री गाड़ियां, और साथ ही और भी कई प्रॉपर्टी शामिल हैं। आलिया भट्ट की घर की बात करें तो आलिया भट्ट जुहू स्थित 2500 फुट के अपार्टमेंट में रहती है। इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक़ आलिया भट्ट ने अभी हाल ही में बांद्रा स्थित वास्तु पाली हिल कॉम्प्लेक्स के 5वें फ़्लोर पर एक लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी क़ीमत करीब 32 करोड़ रुपये हैं।
आलिया भट्ट की लग्ज़री गाड़ियां
आपको बता दें कि आलिया भट्ट के बॉयफ़्रेंड रणवीर कपूर भी इसी अपार्टमेंट के 7वें फ़्लोर पर रहते हैं। इसके अलावा विदेश में भी आलिया भट्ट ने कुछ संपत्तियां ख़रीदी है। जैसे की 2018 में लंदन में एक आलीशान घर ख़रीदा था जिसकी क़ीमत क़रीब 12-22 करोड़ रूपये के बीच है। बात करें गाड़ियों की तो आलिया भट्ट के पास काफ़ी लग्ज़री कारें है। जैसे की BMW-7 Series, AUDI A6, LAND RANGE ROVER VOGUE जैसी गाड़ियां आलिया भट्ट के पास है।
Published on:
16 Dec 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
