'उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली', जुड़वा बच्चों की मां बनने पर Alia Bhatt ने कही ये बात
Published: Jul 27, 2022 03:30:25 pm
इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने प्रग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने अपने पिता बनने पर बताया था कि 'वो जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं', जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली'.


जुड़वा बच्चों की मां बनने पर Alia Bhatt ने कही ये बात
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इसी साल अप्रैल में एक-दूसरे को 5 साल कर डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए. शादी के तुरंत बाद दोनों अपने-अपने काम पर भी लौट गए. हाल में रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' की रिलीज से पहले दोनों ने माता-पिता बनने की खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की. आलिया भट्ट ने ये खुशखबीर अपने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को बताई. वहीं इन दिनों अपने अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं. इसके अलावा वो हाल में विदेश से अपनी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग करके लौटी हैं.