15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैटरीना को लेकर आलिया ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात …

पिछले काफी दिनों से आलिया भट्ट, अभिनेता रणबीर कपूर से रिलेशन को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। इसी बीच खबरें आ रही थी कि रणबीर से नजदीकियों के चलते आलिया और कैटरीन कैफ की दोस्ती में खटास आ गई है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Aug 14, 2018

alia katrina

alia katrina

पिछले काफी दिनों से आलिया भट्ट, अभिनेता रणबीर कपूर से रिलेशन को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। इसी बीच खबरें आ रही थी कि रणबीर से नजदीकियों के चलते आलिया और कैटरीना कैफ की दोस्ती में खटास आ गई है। हाल में एक इवेंट में मीडिया से रूबरू हुई आलिया ने रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ से मनमुटाव की खबरों को खारिज किया है। आलिया और कैटरीना को शुरू से ही करीबी दोस्त माना जाता है। वे आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और दोस्ती की तस्वीरें पोस्ट करती रहती थीं लेकिन जब से आलिया ने रणबीर को डेट करना शुरू किया है, ऐसी खबरें थी कि आलिया और कैटरीना के संबंध अब उतने अच्छे नहीं रहे और अचानक ही इंस्टाग्राम पर भी इनके दोस्ती में आई खटास दिखती है।

अक्षय की 'गोल्ड' देखने के बाद सचिन तेंदुलकर के रोंगटे हुए खड़े, ऐसे की जमकर तारीफ

इंस्टाग्राम पर अब कैटरीना के तस्वीरों को लाइक नहीं करने के सवाल पर आलिया ने कहा, 'मैं अपने इंस्टाग्राम लाइक्स चेक नहीं करती। इसलिए मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता लेकिन हां हम अभी भी अच्छे दोस्त हैं।' आलिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे बीच कुछ नहीं बदला तो फिर लोग अलग क्यों सोच रहे हैं। पता नहीं?'

सुई धागा' के ट्रेलर लॉन्चिंग में अनुष्का और वरुण दिखे बेहद कूल अंदाज में, वरुण ने किया ये काम

हॅाट और बोल्ड किरदार निभाने के अलावा ये काम करना चाहती थीं सनी लियोनी, अब जाकर पूरा हुआ सपना...

आलिया ने मजाकिया लहजे में कहा, 'शायद अब मेरी अच्छी तस्वीरें नहीं हैं लेकिन अब मैं कैटरीना को मैसेज कर कहूंगी कि वह मेरी तस्वीरों को दोबारा लाइक करना शुरू कर दें, अगर दोस्ती का पैमाना यही है तो यही सही।

सैफ से इस कारण अलग हुईं थी अमृता, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं थी लव स्टोरी...