27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर ऐसा क्या हुआ कि अब इस फिल्म में साथ काम नहीं करेंगे रणबीर-आलिया?

गंगूबाई में पहले रणबीर को लेने की प्लानिंग चल रही थी अगले साल तक एक साथ काम नहीं करेंगे रणबीर-आलिया

2 min read
Google source verification
ranbir_alia_.jpeg

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की उस वक्त फूले नहीं समा रही थीं, जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' में लेने की घोषणा की थी। लेकिन ये खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी, क्योंकि इंशाअल्लाह पर अब ताला लग चुका है। खैर, संजय लीला भंसाली ने आलिया को उसके बाद अपनी दूसरी फिल्म में लीड रोल का मौका दिया है और ये फिल्म है 'गंगूबाई।'

View this post on Instagram

Kal Se Kalank 💜

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

खबरों की मानें तो इस फिल्म में सिर्फ आलिया को ही नहीं बल्कि रणबीर को लेने की प्लानिंग चल रही थी। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार, रणबीर इस फिल्म में नहीं दिखाई देंगे। एक सूत्र के मुताबिक, 'रणबीर ने पहले भी भंसाली के साथ काम करने से इनकार कर दिया था, इसलिए अब उनके भंसाली के साथ काम करने की संभावना कम ही है। इसके अलावा रणबीर-आलिया ने पहले भी साथ में ऑफर की गई कई फिल्में ठुकरा दी हैं क्योंकि दोनों ही पहले अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए ऑडियंस का रिस्पॉन्स देखना चाहता है। ब्रह्मास्त्र अगले साल रिलीज होगी। तो इसका मतलब साफ है कि आलिया-रणबीर अगले साल तक कोई भी फिल्म साथ में नहीं करेंगे।

View this post on Instagram

शिवा और इशा 💫 #brahmastra

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

वहीं बात करें फिल्म गंगूबाई की तो यह फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की बायॉपिक है जिन्हें मुंबई के इतिहास में कमाठीपुरा की मैडम के नाम से भी जाना जाता है। गंगूबाई को कम उम्र में ही प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मजबूर किया गया था और इसके बाद वह महिलाओं से वेश्यावृत्ति कराने वाली बड़ी दलाल बन गईं। अपने समय में गंगूबाई के ग्राहकों में बड़े-बड़े क्रिमिनल और डॉन शामिल थे। इस फिल्म में पहले संजय लीला भंसाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लीड में लेना चाहते थे, लेकिन अब इसे आलिया भट्ट करेंगी।