5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alia Bhatt photos: आलिया भट्ट के HD और HQ फोटोज

Alia Bhatt का नाम बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो चुका है। बेहद ही कम समय में आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अपने कदम जमाए हैं। एक्टिंग के साथ-साथ आलिया अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों की फेवरेट हैं। हम आपके लिए लाये है Alia Bhatt के HD और HQ Quality के Images और Photos

5 min read
Google source verification
Alia Bhatt Photos 15 Best Looking Hot And Beautiful HQ And HD Photos

Alia Bhatt Photos 15 Best Looking Hot And Beautiful HQ And HD Photos

नई दिल्ली। एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्होंने बेहद ही कम समय में इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए हैं। आलिया ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करके रख दिया है। फिल्म राजी, डियर जिंदगी, स्टूडेंट ऑफ द ईयर या फिर उनकी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी रही क्यों ना हो। आलिया के हर अंदाज के सामने लोग अपना दिल दे बैठे। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी विवादों में फंसी हुईं हैं। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि गंगूबाई के कथित बेटे ने निर्देशक संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

वहीं आलिया फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए कोई ना कोई तस्वीर या फिर वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। अक्सर देखा गया है कि आलिया अपनी क्यूट सेल्फी, ट्रिप पिक्चर्स और अपनी गर्ल गैंग के साथ भी तस्वीरों को साझा करती हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है । आलिया के फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं। आलिया की कुछ दिलकश तस्वीरों पर

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की अंडर वाटर फोटो

कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी यह तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में आलिया स्विम करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में आलिया अंडर वाटर में स्विम करते हुए शानदार पोज देती हुईं बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। (Photo Credit: instagram/Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का बिकनी अवतार

तस्वीर में आलिया भट्ट समुद्र के नीले पानी के बीच बैठकर बिकनी में पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। फोटो में काला चश्मा पहने आलिया मुस्कुराती हुईं नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/AliaBatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का बोल्ड लुक

ब्लैक आउटफिट में आलिया भट्ट ग्लैमरस पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस साइड लुक देती हुईं दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/AliaBhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का स्टाइलिश लुक

थ्री पीस कपड़ों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं। आलिया ने लाइट पिंक एंड ब्लू चैक डिजाइनर आउटफिट पहना हुआ है। इस के साथ आलिया ने बाल बांधे हुए दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/AliaBhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) पिंक आउटफिट

पिंक एंड वाइट आउटफिट में आलिया भट्ट बेहद ही प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर में बड़े ही खूबसूरती के साथ आलिया कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/AliaBhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) विंटर आउटफिट में

आलिया भट्ट का यह विटंर लुक दिखने में काफी कूल लग रहा है। फोटो में आलिया सिर पर टोपी और वाइट रंग की स्वेटर पहने हुए दिखाई दे रही हैं। साथ ही आउटफिट को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लू शॉट्स पहना है। बड़े ही ग्लैमरस अंदाज में आलिया तस्वीर क्लिक रहा रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) रणथंभौर ट्रिप

यह तस्वीर आलिया भट्ट की तब की है। जब वह घूमने के लिए रणथंभौर ट्रिप के लिए गई थी। खास बात यह थी कि इस ट्रिप पर उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग उनकी पूरी फैमिली भी गई थी। ( Photo Credit: Instagram/AliaBhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) सेल्फी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ऑफ शोल्डर टॉप में सेल्फी क्लिक करती हुईं नज़र आ रही हैं। तस्वीर में साइड हेयर्स किए हुए नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/AliaBhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) स्विमिंग पूल साइड फोटो

स्विमिंग पूल बैठ आलिया भट्ट बालों के साथ दिलकश पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। फोटो में आळिया में वाइट शर्ट पहने हुए नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) का पिंक अवतार

चैक लॉन्ग शर्ट पहने तस्वीर में आलिया भट्ट स्टाइलिश पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर में सबसे ज्यादा आकर्षित आलिया का पिंक बैकगाउंड लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhatt )

यह भी पढ़ें- फैंस का प्यार पाने के लिए Alia Bhatt ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कही ये बात

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) स्टाइलिश हेयर लुक

इस तस्वीर में आलिया अपने बालों संग खूबसूरत बालों संग पोज देती हुईं नज़र आ रही हैं। इस फोटो के दौरान आलिया वाइट आउटफिट पहने हुए नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhatt )

यह भी पढ़ें- हाथों में मेहंदी लगाए वीना नागड़ा संग वायरल हुई Alia Bhatt की तस्वीर, दुल्हन के अवतार में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) खूबसूरत गाउन में

येलो एंड पिंक गाउन पहने आलिया भट्ट इस अंदाज में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही हैं। उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर भी खूब ध्यान खींचा था। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhat )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की खूबसूरती स्माइल

आलिया भट्ट अपनी क्यूटनस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। उनका यह चुलबुला अंदाज उनकी तस्वीरों में भी देखने को भी मिलता है। इस तस्वीर में घास पर लेटी आलिया धूप और ठंडी हवा को महसूस करते हुए मुस्कुराती हुईं नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Alia Bhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) सेल्फी लेते हुए

आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती ही रहती हैं। इस फोटो में आलिया जिम के शीशे के आगे सेल्फी लेते हुए नज़र आ रही हैं। इस फोटो में वह जिम आउटफिट में नज़र आ रही हैं। साथ ही उनके पीछे जिम का सामना भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Alia Bhatt )

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ट्रेडिशनल लुक

एक्ट्रेस आलिया भट्ट जितनी खूबसूरत वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं। उतनी ही खूबसूरत वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी नज़र आती हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस पिंक एंड गोल्डन लहंगा और चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस ड्रेस में आलिया बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Alia Bhatt )