
alia bhatta and amitabh bachchan
बॅालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट यूं तो सबकी फेवरेट हैं पर इस बॅालीवुड इंडस्ट्री में कुछ ही हैं जिनकी आलिया अपने दिल से तारीफ करती हैं। और उन में से एक हैं बॅालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। हाल में आलिया भट्ट ने अमिताभ बच्चन की दिल खोलकर तारीफ की है। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने अमिताभ की कई खास बातों के बारे में बताया। आलिया का कहना है कि बिग बी इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि उनके आसपास के लोग उनसे भयभीत न हों।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मेगास्टार के साथ काम करके नर्वस महसूस कर रही हैं तो आलिया ने कहा की,- अमित जी एक बहुत ही स्नेही व्यक्ति है, वह हर किसी को आरामदायक स्थिति महसूस कराने का प्रयास करते हैं। वह जानबूझ कर किसी को भी भयभीत नहीं करते, लेकिन जब आप एक दिग्गज के साथ काम कर रहे हैं तो कुछ तो होगा ही।
आलिया ने कल रात यहां जी सिने पुरस्कारों के रेड कार्पेट पर कहा की, -मैं बहुत उत्साहित हूं। हर बार जब हम मिले, हमने यही सोचा कि हम कब एक साथ काम करेंगे और अंतत: वह दिन आ ही गया।
बता दें जल्द ही आलिया भट्ट अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे। इन दिनों आलिया अपनी आने वाली फिल्म राजी के शूट्स में व्यस्त हैं। वहीं अमिताभ बच्चन इन दिनों आमिर खान के साथ फिल्म ढ़ग्स ऑफ हिन्दोस्तान में बिजी हैं।
इसके अलावा सुनने में आया है की बॅालीवुड दीवा श्रीदेवी की 28 साल पहले आई फिल्म चालबाज का रीमेक बनने जा रहा है। इस फिल्म में आलिया भट्ट को साइन किया गया है। यहां तक की एक्ट्रेस श्रीदेवी का भी यही मानना है कि आलिया इस फिल्म के लिए एकदम राइट च्वाइस हैं।अब डेविड धवन इस फिल्म का रिमेक बनाने का विचार कर रहे हैं। लेकिन वे चालबाज की कहानी को नए रंग में दिखाने की प्लानिंग में लगे हुए हैं। काफी समय से फिल्म में लीड और डबल रोल निभाने वाली श्रीदेवी की जगह रीमेक में किसे लें इसकी तलाश चल रही थी।
काफी विचार विमर्श के बाद खबर है डेविड धवन को चालबाज के रीमेक के लिए आलिया भट्ट पसंद आई हैं। यहां तक की इस मामले में डेविड ने आलिया से बात भी कर ली है।बता दें इससे पहले आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जुड़वा 3 की कास्टिंग के समय डेविड सर ने मुझे कहा तुम मेरे साथ चालबाज के रीमेक में काम करना। आलिया पहली बार किसी फिल्म में डबल रोल निभाएंगीं। खबरों की मानें तो डेविड ने चालबाज में श्रीदेवी वाले रोल के लिए आलिया और रजनीकांत के रोल के लिए अपने बेटे वरुण धवन को फाइनल किया है। अभी बाकी की कास्टिंग तय नहीं की गई है।
Published on:
21 Dec 2017 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
