
18 साल पुरानी है Alia-Ranbir की लव स्टोरी?, आज हैं जीवनसाथी; थ्रोबैक फोटो हो रही वायरल
14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage) भगवान को साक्षी मानकर एक दूसरे के हो गए थे. दोनों की शादी को 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिर भी दोनों और दोनों की शादी अभी तक लाइमलाइट में बनी हुई है. दोनों की फोटो अब तक सोल मीडिया पर छाई हुई हैं और वायरल हो रही है. इसी बीच दोनों की एक बेहद पुरानी फोटो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
बताया जा रहा है कि दोनों की ये फोटो करबीन 18 साल पुरानी है. जी हां, फोटो ब्लैक एंड व्हाइट और फोटो में आलिय रणबीर के कंधे पर सर रखकर बैठी नजर आ रही हैं. फोटो ज्यादा साफ तो नहीं है, लेकिन फोटो से दोनों की उम्र का थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल, ये फोटो एक फिल्म के लिए किए गए फोटोशूट की है. उस समय रणबीर कपूर फिल्म 'ब्लैक' में संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे.
इसी के बाद संजल लीला भंसाली 'बालिका वधू' नाम की एक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसके लिए उनके दिमाग में रणबीर और आलिया का नाम आया था. उस समय आलिया केवल 11 साल की थीं, जबकि रणबीर 21 साल के थे. दोनों की ये डेब्यू फिल्म होने वाली थी. आलिया ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था. दोनों का एक फोटोशूट भी करवाया गया था, जिसकी ये फोटो अब वायरल हो रही हैं और रही उस फिल्म की बात तो संजय उसको कभी बना नहीं पाए.
इसके बाद संजय लीला ने आलिया को ये फोटो फ्रेम करवा कर गिफ्ट कर दी थी. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से जुड़ी कुछ बाते एक वीडियो की जरिए शेयर की थी, जिसके दौरान ये वीडियो उनके बैकग्राउंड में नजर आ रही थी. वहीं दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
Published on:
25 Apr 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
