
आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) ने कुछ समय पहले ही अपने लिए नया 5 मंजिला घर लिया है। स्टार्स ने अपनी बेटी के साथ इस नए घर में गृह प्रवेश भी कर लिया है। बता दें यह काफी लग्जरी घर है। हाल में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि पूरा घर वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। घर की खिड़कियां दरवाजे ऐसे लगे हैं ताकि हर कोने में नेचुलर लाइट आती है।

घर की अंदर की तस्वीरों में रणबीर के दादा राज कपूर की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर लगाई हुई उनके शानदार मुंबई अपार्टमेंट में श्रद्धांजलि दी है ।

रणबीर और आलिया ने अपने घर को व्हाइट और ब्लैक कलर से सजाया है। बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप अकाउंट ( Bolly Blinds N Gossip) ने स्टार कपल के इनसाइड घर की तस्वीरें शेयर की हैं।

गौरतलब है कि इस कपल का मुंबई में एक और घर कृष्णा राज भी है, जिसे हाल ही में रेनोवेट किया गया था।