23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंदर से ऐसा दिखता है रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का नया पांच मंजिला घर, देखें 5 इनसाइड PHOTOS

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) ने कुछ समय पहले ही अपने लिए नया 5 मंजिला घर लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2022

ranbir-kapoor-home-12.jpg

आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) ने कुछ समय पहले ही अपने लिए नया 5 मंजिला घर लिया है। स्टार्स ने अपनी बेटी के साथ इस नए घर में गृह प्रवेश भी कर लिया है। बता दें यह काफी लग्जरी घर है। हाल में इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।  

ranbir-kapoor-home-14.jpg

बताया जा रहा है कि पूरा घर वास्तु को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। घर की खिड़कियां दरवाजे ऐसे लगे हैं ताकि हर कोने में नेचुलर लाइट आती है।  

ranbir-kapoor-home-15.jpg

घर की अंदर की तस्वीरों में रणबीर के दादा राज कपूर की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर लगाई हुई उनके शानदार मुंबई अपार्टमेंट में श्रद्धांजलि दी है ।  

ranbir-kapoor-home-1.jpg

रणबीर और आलिया ने अपने घर को व्हाइट और ब्लैक कलर से सजाया है। बॉली ब्लाइंड्स एन गॉसिप अकाउंट ( Bolly Blinds N Gossip) ने स्टार कपल के इनसाइड घर की तस्वीरें शेयर की हैं।    

ranbir-kapoor-home-13.jpg

गौरतलब है कि इस कपल का मुंबई में एक और घर कृष्णा राज भी है, जिसे हाल ही में रेनोवेट किया गया था।