scriptमां के पाकिस्तान जाने की बात पर भड़कीं आलिया, फोन करके कही ऐसी बात, किसी ने सोचा भी नहीं था | alia bhatt reacts on mother soni razdan statement over pakistan and in | Patrika News

मां के पाकिस्तान जाने की बात पर भड़कीं आलिया, फोन करके कही ऐसी बात, किसी ने सोचा भी नहीं था

locationमुंबईPublished: Apr 06, 2019 08:38:57 am

मां सोनी राजदान ने की पाकिस्तान जाने की बात, आलिया भट्ट को आया गुस्सा….
 
 
 

alia bhatt

alia bhatt

एक्ट्रेस (Alia Bhatt) की मां (Soni Razdan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नो फादर इन कश्मीर’ के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इसी बीच सोनी राजदान ने ऐसा कंट्रोवर्सीयल बयान दिया है कि लोग उन्हें जमकर खरी—खोटी सुना रहे हैं। सोनी के इस बयान पर देशभर में जमकर बवाल हो रहा है।

 

alia bhatt

क्या कहा था सोनी राजदान ने
आलिया की मां सोनी ने कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े एक सवाल पर कहा था, ‘वो भारत के हिंदू देश बनने के खिलाफ हैं और जब वह इस तरह की बातों पर अपने विचार रखती है तब उन्हें लोग देशद्रोही कह ट्रोल करते हुए पाकिस्तान जाकर रहने की सलाह देते है।’ सोनी राजदान ने कहा था कि ‘मैं पाकिस्तान ही चली जाती हूं वहीं ज्यादा खुश रहूंगी।’सोनी राजदान के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

मां के बचाव में आईं बेटी आलिया
अब आलिया भट्ट अपनी मां के बचाव में सामने आई हैं। अपनी फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में जुटी आलिया से जब एक इंटरव्यू के दौरान जब इसे लेकर सवाल पूछा गया तो आलिया भट्ट ने गंभीरता से जवाब देते हुए कहा ‘हां जब मैंने अपनी मां की ट्रोलिंग देखी तो मुझे बहुत बुरा लगा और मैंने अपनी मां को फोन करके कहा कि अगर किसी विषय पर जानकारी नहीं है तो बात मत करो। हालांकि अब विषय पर कोई सफाई मत देना जो हो गया हो गया। अब आप अपने बयान पर डटी रहना।’

 

alia bhatt

मां ने मजाक में ऐसा कहा था
आलिया ने कहा, ‘ये सब मेरी मां ने मजाक में ही कहा था कि वो बेहद समझदार महिला है। वो दो बच्चों की मां हैं। उनकी मजाक में कही इस बात को ट्रोलर्स को बढ़ावा मिल गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें अपशब्द करने शुरू कर दिए। आलिया ने कहा सोशल मीडिया पर उन्हें कोई ट्रोल करता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनके परिवार को ट्रोल करने पर गुस्सा आता है।’

कश्मीर के हालातों पर बनी हैं ‘नो फादर इन कश्मीर’
आलिया ने अपील की ‘मेरी मां की फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ को जरूर देखें। ये फिल्म कश्मीर के असली हालातों पर बनी सच्ची कहानी है। आपको ये फिल्म पर्दे पर देखकर काफी हद तक कश्मीर के समीकरण समझ आएंगे और कश्मीर को लेकर कई गलतफहमियां भी दूर हो जाएंगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो