बॉलीवुड

आलिया भट्ट ने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के किया प्यार का इजहार, कटरीना कैफ ने दिया रिएक्शन

इन दिनों आलिया भट्ट 40 डे फिटनेस चैलेंज कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई सेल्फी पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चैलेंज के 20 दिन पूरे हो चुके हैं।

2 min read
Alia Bhatt

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आज उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। फिल्मों के अलावा, आलिया अपनी पर्सनल लाइफ के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं। पिछले काफी वक्त से वह एक्टर रणबीर कपूर को डेटिंग के लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जल्द शादी भी कर सकते हैं। अब आलिया ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें रणबीर के लिए उनका प्यार साफ झलक रहा है।

आलिया ने फ्लॉन्ट की फिट बॉडी
आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस अपना खूब प्यार लुटाते हैं। अब आलिया ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

आलिया ने जताया प्यार
दरअसल, इन दिनों आलिया भट्ट 40 डे फिटनेस चैलेंज कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई सेल्फी पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चैलेंज के 20 दिन पूरे हो चुके हैं और 20 दिन बचे हुए हैं। फोटो में आलिया भट्ट ब्लू कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और लेगिंग्स में नजर आ रही हैं। लेकिन सबसे ज्यादा उनके फोन कवर ने लोगों का ध्यान खींचा। उनके फोन कवर पर एक छोटा-सा हार्ट बना है और उसके बगल में 8 लिखा हुआ है। माना जा रहा है कि 8 नंबर रणबीर के लिए है। क्योंकि उनके जर्सी का नंबर भी 8 है और उन्होंने रणबीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए हैप्पी बर्थडे 8 लिखा था।

सेलेब्स ने कमेंट कर की तारीफ
आलिया भट्ट की फोटो पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं और फैंस उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी मां सोनी राजदान ने कमेंट कर उनकी तारीफ की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्राह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी लीड रोल में दिखाई देंगी।

Published on:
17 Jul 2021 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर