
alia bhatt
बॉलीवुड में कब कौन अर्श से फर्श पर आ जाए कुछ पता नहीं चलता। कुछ ऐसा ही हुआ है फिल्म 'कलियुग' से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली स्माइली सूरी के साथ। अपनी पहली ही फिल्म से फेम पाने वाली स्माइली अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई। महेश भट्ट की भांजी स्माइली कलियुग के बाद इक्का-दुक्का फिल्मों में ही नजर आईं। काम न मिलने के कारण स्माइली डिप्रेशन का शिकार भी हुईं थीं। बता दें, स्माइली इन दिनों फिल्मों से हटकर लोगों को मलखम और पोल डांसिंग की ट्रेनिंग देती हैं। स्माइली 6 मई से शक्ति पोल कैंप का आयोजन करने जा रही हैं। आज उन्होंने खुद को डिप्रेशन से बाहर निकाल लिया है और अब दूसरों को भी अपने कैंप के जरिए मानसिक तनाव से उबरने का तरीका बनाने जा रही हैं। स्माइली ने 30 अप्रेल को अपना 35वां जन्मदिन मनाया है। आज हम आपको स्माइली के जीवन से जुड़ी कई बातें बताने जा रहे हैं।
फिल्में न मिलने की वजह से हुईं डिप्रेशन का शिकार:
स्माइली, आलिया की कजिन है। स्माइली को बचपन से ही डांस करने का शौक है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'कलियुग के बाद ज्यादा फिल्मों के ऑफर्स नहीं आ रहे थे। जिस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी। घर पर खाली बैठने की वजह से जिंदगी में एक खोखलापन सा आ गया था।' उन्होंने ये भी बताया कि वह धीरे-धीरे मोटी होती चली गई।
मुझे छोड़ फैमिली में सभी हैं सक्सेसफुल:
स्माइली का कहना है कि उनकी फैमिली में उन्हें छोड़ हर कोई सक्सेसफुल है, यह देख उनको बहुत बुरा लगता है। इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान इस ओर से हटाने के लिए डांस की ओर अपना फोकस किया। उन्होंने बताया, 'दुबई में एरियल क्लास के लिए 200 दीरम भरे थे लेकिन उस दिन किसी कारणवश एरियल डांस के बजाए पोल डांस की ट्रेनिंग हो गई। मैंने जब पहली बार पोल डांस किया तो मुझे बड़ी खुशी हुई और यहां से मेरे डांस जर्नी की शुरुआत हुई।'
डांस के वक्त एकाग्र होना पड़ता:
उन्होंने बताया कि पोल डांस करते वक्त पूरी तरह से एकाग्र होना जरुरी होता है। अगर आप का ध्यान एक पल के लिए भी भटका तो आप बैलेंस खो देते हैं ओर गिर जाते हैं। उसी वक्त अहसास हुआ कि पास्ट की बातों में वक्त गवां कर अपना भविष्य खराब करके क्या मतलब। मजा तो वर्तमान में जीने से है।
डांस ने निकाला डिप्रेशन से:
स्माइली ने बताया, 'डांस ने उन्हें डिप्रेशन से निकालने में बहुत मदद की है। पोल करने से स्वास्थ भी ठीक रहता है। साथ ही मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी होता है।' उन्होंने पोल की ट्रेनिंग वापस सिंगापुर जाकर ली। वहां से आकर उन्होंने इसे दूसरों को सिखाने का काम शुरू किया।
Published on:
01 May 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
