
'कलंक' के फ्लॅाप होने से सदमे में आलिया, कहा- 'इसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा', बाकी स्टार कास्ट ने ऐसे छलका दर्द
Karan Johar की फिल्म 'Kalank' हाल में रिलीज हुई है। लेकिन दर्शकों को मूवी बिलकुल पसंद नहीं आई। वैसे तो करण जौहर का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, कि भले ही उनकी फिल्में क्रिटिक्स को न पसंद आई हों लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर जाती हैं। लेकिन इस बार कलंक का अपना बजट निकालना भी मुश्किल हो गया है। 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' बुरी तरह पिट गई है। अब इसपर आलिया भट्ट से लेकर बाकी सभी स्टार कास्ट के एक-एक कर रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
हाल में मीडिया से बातचीत को दौरान आलिया ने कलंक के फ्लॅाप होने को लेकर कहा, ' इस एटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है और हम जो करना चाहते हैं वो करने की कोशिश करते हैं। कभी- कभी अच्छा होता है और कभी- कभी नहीं हो पाता। और हमें यह सीखना चाहिए, इसे स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा नहीं है कि सूरज रोज चमके, कभी कभी बारिश भी होती है। यह हर किसी को समझना चाहिए।'
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,' हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं हर फिल्म के लिए उम्मीद करती, प्रार्थना करती हूं कि रिजल्ट अच्छा हो। ये बैड लक है कि कई फिल्मों ने खास प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं खोई है। मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करती रहूंगी।' सोनाक्षी ने आगे कहा, 'बॉक्स ऑफिस मेरे कंट्रोल में नहीं है। मेरे कंट्रोल में बस परफॉर्म करना है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरा प्रदर्शन पर मैं ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेती हूं।'
गौरतलब है की फिल्म 'कलंक' में आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य किरदार में हैं।
Published on:
23 Apr 2019 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
