Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपना इंस्पिरेशन ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण को मानती हैं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के इन स्टार्स संग कैसे हैं रिश्ते
Alia Bhatt: बॉलिवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस उड़ता पंजाब, गंगूबाई काठियावाड़ी और रॉकी और रानी की प्रेम कहानियां जैसी अलग-अलग कैटगरि की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानीं जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन के बारे में बताया है। आलिया ने इंडस्ट्री की 3 एक्ट्रेस को अपना इंस्पिरेशन बताया है, ये तीनों उनकी दोस्त भी हैं।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कहा, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेससे ने बेहतरीन काम किया है और वो मेरे लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत रही हैं। ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ये ऐसे कलाकार हैं जो मेरी दोस्त भी हैं। मैं भी उनकी तारीफ करती हूं इसलिए मुझे उन्हें बहुत अधिक श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने एक तरह से रास्ता बनाया है।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने आगे कहा 'मुझे यह भी लगता है कि हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां विविधता समय की मांग है। आप दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग चेहरों को अलग-अलग लहजे में बोलते हुए देखना चाहते हैं। लेकिन सभी एक ही का हिस्सा हैं।'