शादी के 10 से 12 दिन बाद भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी बीच आलिया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां आलिया शादी के बाद पहली बार किचन में नजर आ रही हैं.
14 अप्रैल को हमेशा के लिए दूसरे का हाथ थामने वाले बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर (Alia Bhatt Ranbir Kapoor) शादी के बाद अपने-अपने काम पर लौट चुके हैं. इसके अलावा दोनों से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं. इस बीच आलिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो किचन में नजर आ रही हैं. ये पहला मौका है जब आलिया को शादी के बाद किचन में देखा गया है.
आलिया के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वो अपने ससुराल में शादीशुदा लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने एक खास तरह की डिश बनाकर अपने ससुराल वालों को खिलाई थी, जिसको काफी पसंद किया गया था. साथ ही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया किचन में कैजुअल लुक में खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक हाथ से गैस पर रखी कड़ाही पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ में चमचा है.
वीडियो में आलिया ने अपने हाथ से एक खास सब्जी बनाती नजर आ रही है, जिसे zucchini यानी तुरई की सब्जी कहा जाता है. वीडियो में आलिया जैसे ही अपनी डिश को पूरी तरह से बना लेती हैं, तो उसके बाद वो सभी से अपनी थाली बजाने को कहती हैं. सेफ भी आलिया की तारीफ करती नजर आती हैं. सब्जी तैयार होने के बाद आलिया वहां मौजूद लोगों से चखने के लिए कहती हैं. इसके बाद आलिया कहती हैं कि ‘मुझे तो अब रोना आ रहा है’.
बता दें कि आलिया का ये वीडियो पुराना है, जो उनकी शादी के बाद वायरल हो रहा है. किचन में आलिया एक सेफ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. हालांकि किचन में उनका ये एक्सपीरिएंस पहली बार नहीं था. इसके अलावा आलिया-रणबीर की शादी इन दिनो लाइमलाइट में बनी हुई है. खासतौर पर आलिया भट्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा जोरों पर है. नई नवेली दुल्हन बनीं आलिया भट्ट ने अब ससुराल की रसोई में कदम रख दिया है.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें