उन्होंने बताया, मुझे स्कूल में एक हफ्ते तक डेस्क साफ करने की सजा मिली थी। यह इसलिए हुआ था, क्योंकि मैंने स्कूल में कुछ ऐसा किया था, जो मुझे नहीं करना चाहिए था। असल में मैं स्कूल जाकर बाथरूम में सो जाया करती थी। एक बार टीचर ने मुझे सोते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद मुझे सजा के तौर पर एक हफ्ते तक डेस्क साफ करने को कहा गया था। यह बहुत ही गंदा काम था, तो प्लीज आप लोग क्लास में मत सोना, घर पर सोया करो।