21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धक-धक’ गर्ल के साथ नजर आएंगी आलिया, ‘तम्मा-तम्मा’ के बाद अब इस फिल्म के गाने में बिखेरेंगी जलवे!

इससे पहले भी दोनों अभिनेत्रीयां फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के गाने 'तम्मा-तम्मा' में नजर आ चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 10, 2018

kalank

kalank

फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'कलंक' पिछले महीने से अपने अनाउंसमेंट के साथ ही चर्चा में है। काफी समय से ये खबर चल रही थी कि माधुरी दीक्षित इस फिल्म में डांस टीचर के किरदार में नजर आएंगी। अब माना जा रहा है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट एक साथ नजर आने वाली हैं।एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार मूवी के इस डांस की शूटिंग इसी हफ्ते होगी। इससे पहले भी दोनों अभिनेत्रीयां फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के गाने 'तम्मा-तम्मा' में नजर आ चुकी हैं।

माधुरी का किरदार
फिल्म में माधुरी, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी के किरदार के मेंटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के एक खास गाने के दौरान माधुरी और आलिया फिल्म में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी।इसके साथ ही मूवी माधुरी और संजय दत्त की 25 साल बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के कारण भी काफी चर्चा में रही थी।

फिल्म के किरदार
कलंक के निर्देशक अभिषेक वर्मन हैं। फिल्म में माधुरी और संजय दत्त के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर हैं।यह एक एपिक ड्रामा फिल्म है जो 1940 की कहानी पर आधारित है। फिल्म की स्टारकॉस्ट में श्रीदेवी का नाम भी शामिल था लेकिन उनकी अकास्मात मृत्यु के बाद माधुरी को उस रोल के लिए कॉस्ट किया गया। 'कलंक' अगले साल अप्रेल में रिलीज हो रही है।

रिलीज हुआ माधुरी की अपकमिंग फिल्म का गाना
बताते चलें कि माधुरी की अपकमिंग फिल्म 'बकेट लिस्ट' का गाना Houn Jau Dya रिलीज हो चुका है। गाने में माधुरी ने बेहद ही खुबसूरत डांस किया है। यह एक मराठी फिल्म है जो कि इस महीने 25 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़ी एक बातचीत के दौरान माधुरी पहले ही कह चुकी हैं कि, 'मैं लंबे समय से मराठी फिल्म करना चाहती थी लकिन उन्हें एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार था। जब मैंने इस फिल्म की कहानी पढ़ी तो मुझे एहसास हो गया कि यह वही स्क्रिप्ट है जिसका मुझे इंतजार था। '